featured देश

जुनैद हत्याकांड: परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

sle जुनैद हत्याकांड: परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जुनैद हत्या मामले में पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। वही पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि जुनैद हत्या मामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता देने की बात कही है। मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने इस मामले की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वही जुनैद की हत्या के बाद परिवार वालों ने ईद नहीं मनाई थी।

sle जुनैद हत्याकांड: परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

चलती ट्रेन में जुनैद की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में जुनैद की हत्या हो गई थी तो उसके साथियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। अज्ञात लोगों ने जुनैद की हत्या की थी। वही गंभीर रूप से घायल होने वाले दो युवकों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वही इस घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है। वही ग्रामीणों ने घायल युवकों की दुआएं मांगी। वही ईद के दिन लोगों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर इसका विरोध किया और काली पट्टी बांध कर ही लोगों ने नवाज अता की और बल्लभगढ़ के खंदावली गांव में सोमवार को ईद की रौनक फीकी पड़ गई। ट्रेन में मारे गए जुनैद के परिवार समेत पूरे गांव ने ईद नहीं मनाने का फैसला किया है। मृतक जुनैद के परिवार और घायल चार मुस्लिम युवकों समेत पूरे गांव ने ईद नहीं मनाने का फैसला किया है।

ग्रामीणों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
आपको बता दें कि 23 जून को दिल्ली से पलवल आ रही ईएमयू ट्रेन में तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से चार युवक चढ़े। इसके बाद दूसरे गुट के लोगों के साथ सीट को लेकर इनका विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे गुट के लोगों ने इन पर चाकुओं से हमला किया और तीन लड़कों को ट्रेन से फेंक दिया। बल्लभगढ़ के गांव खंदावली निवासी हाशिम, शाकिर, मोहसिन व मोईन घायल हो गए, जबकि जुनैद की मौत हो गई। शाकिर और हाशिम को फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें दिल्ली स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।
पुलिस का क्या कहना है?
जीआरपी चौकी इंचार्ज राजेन्द्र ने बताया कि बल्लभगढ़ के गांव खंदावली निवासी मोहसिन के अनुसार गुरुवार को हाशिम, जुनैद, मोहसिन व मोईन दिल्ली में ईद के लिए खरीदारी करने गए थे।

शाम को सभी मथुरा जाने वाली ट्रेन में सवार होकर वापस अपने घर के लिए आ रहे थे। तुगलकाबाद स्टेशन पर चार लोग जिन में तीन युवक व एक अधेड़ शामिल थे, ट्रेन में चढ़े। उक्त लोगों ने उन पर सीट न देने की वजह से छींटाकशी शुरू कर दी, विरोध करने पर चारों आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप है आरोपियों में से दो युवक चाकू भी लिए हुए थे और उन्होंने चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर घायलों का भाई शाकिर भी असावटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। आरोपियों ने शाकिर के साथ भी मारपीट की, बाद में उन सभी को असावटी रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया था।

Related posts

जानिए: नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री की मुलाकात को लेकर क्या बोली सुषमा स्वराज

Rani Naqvi

अयोध्याः रामलला के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टकराई कार, 3 की मौत, 2 घायल

Shailendra Singh

प्रयागराजः 10 लाख कीमत की प्रतिबंधित मछली के साथ तीन युवक गिरफ्तार

Shailendra Singh