मनोरंजन

जॉन, वरुण की फिल्म ‘ढिशूम’ का पोस्टर जारी

Dhishoom जॉन, वरुण की फिल्म ‘ढिशूम’ का पोस्टर जारी

मुंबई। वरुण धवन और जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ का पहला पोस्टर सोमवार को जारी हुआ। पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे दोनों कलाकार पोस्टर में काफी जंच रहे हैं। फिल्म में जॉन कबीर नामक एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, वहीं सोमवार को उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। पोस्टर के साथ जॉन ने लिखा, “सोमवार सुबह जुनैद और कबीर।”

Dhishoom

फिल्म के पोस्टर से लग रहा है कि कबीर और जुनैद दो पुलिस अधिकारी हैं, जो कुत्ते के साथ हैं और उनकी आंखों पर धूप का चश्मा है।

वरुण ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “फिल्म ‘ढिशूम’ का पोस्टर। जून की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर। जॉन अब्राहम एनजीई फिल्म्स। रोहित धवन, इरोज नाउ, जैकलिन फर्नांडीज।”

Related posts

नेहा शर्मा की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल, बिकिनी में करवाया था बॉल्ड फोटोशूट

Shagun Kochhar

ट्विटर पर पाकिस्तानी महिला और ऋषि कपूर के बीच छिड़ी जंग, जाने पूरा मामला

kumari ashu

टेलीविजन पर गुरमीत चौधरी करेंगे वापसी

Anuradha Singh