देश राज्य

जेएनयू के छात्रों में देशभक्ति जगाने के लिए लगेगा आर्मी टैंक

jnu, vc, m jagadesh kumar, army tank, campu, inspiration

नई दिल्ली। जेएनयू में 18वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें एक आर्मी कैंप लगाया जाएगा। कार्यक्रम में जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनरल वीके सिंह से गुजारिश की कि वे विश्वविद्यालय को सेना का एक टैंक दिलवाने में मदद करें। कुलपति के मुताबिक टैंक को कैंपस में एक प्रमुख स्थान पर लगाया जाएगा ताकि वह छात्रों को सेना के बलिदानों की याद दिलाता रहे। आपको बता दें कि जेएनयू में पहली बार करगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया था।

jnu, vc, m jagadesh kumar, army tank, campu, inspiration
jnu army tank

आपको बता दें कि “राष्ट्रवाद पैदा करने” के लिए जेएनयू परिसर में एक सैन्य टैंक को रखने का विचार 9 फरवरी, 2016 को आयोजित उस कार्यक्रम के बाद ही आया है जिसमें कथित रूप से भारत विरोधी नारे लगने के कारण छात्रों को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि इस मौके पर बीते रविवार को तिरंगा मार्च निकाला गया और देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मार्च का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन और ‘वेट्रंस इंडिया’ ने किया था। जेएनयू के मेन गेट से शुरू हुए तिरंगा मार्च में दो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनरल वी के सिंह, ‘वेट्रंस इंडिया’ के मेंटर मेजर जनरल जी डी बख्शी और क्रिकेटर गौतम गंभीर भी शामिल हुए। कार्यक्रम में तमाम लोगों ने हिस्सा लिया और 2,200 फीट लंबे तिरंगे को मेन गेट से कन्वेंस सेंटर तक करीब दो किलोमीटर लेकर गए। मार्च में 23 शहीदों के परिजनों ने भी भाग लिया।

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मौके पर कहा कि जेएनयू ने सेना को सम्मान देने का एक उदाहरण दिया है। वहीं, देश के पूर्व सेनाध्यक्ष और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भारतीय सेना के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। प्रधान ने कहा कि जेएनयू ने भारतीय सैनिकों का सम्मान कर पूरे देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। मैं जेएनयू के कुलपति को इस कार्यक्रम के आयोजन पर ढेर सारी बधाई देता हूं। ये कार्यक्रम ऐतिहासिक था और सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय भी है।

आपको बता दें कि 26 जुलाई को देशभर में करगिल विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है। 18 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय जमीन से खदेड़ भगाया था। भारतीय सैनिकों के सम्मान में हर साल इसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Related posts

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा अयोध्या में बनेगा सिर्फ राममंदिर

mahesh yadav

शिक्षक दिवस आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई, बताया शिक्षक दिवस का मकसद

Trinath Mishra

बिना ड्राइवर पटरी पर दौड़ा इंजन, ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में रोका

Rani Naqvi