Breaking News featured

घाटी के हालातों पर चर्चा करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ से मिले J&K गर्वनर

rajnath a n vohra घाटी के हालातों पर चर्चा करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ से मिले J&K गर्वनर

नई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को मौत के घाट उतारने के बाद मानों जैसे शांति से कश्मीर का नाता ही टूट गया है..ऐसा लगता है कि जम्मू-कश्मीर में अब हिंसा और पत्थरबाजी घटनाओं ने अपना डेरा ही जमा लिया हो। आए दिन पत्खरबाज नौजवान हाथ में पत्थर लिए सेना को पीछे ढकेलते हुए नजर आते है। इन्हीं सब हालातों की ताजा जानकारी देने के लिए मंगलवार (2-5-17)को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ए एन वोहरा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार एन एन वोहरा राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ली है।

rajnath a n vohra घाटी के हालातों पर चर्चा करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ से मिले J&K गर्वनर

पीएम मोदी और राजनाथ से मिलने पहले सोमवार (1-5-17) को केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि से मिले और राज्य के हालातों के बारे में बातचीत की। ये बैठक करीबन 20 मिनट तक चली जिसमें दोनों ने हालातों पर काबू पाने के कदमों के बारे में विचार विमर्श किया।

बता दें कि बीते कुछ महीनों से घाटी के हालात बद्द से बद्दतर होते जा रहे हैं। 9 अप्रैल को श्रीनगर लोकसभा चुनाव के दौरान भी काफी हिंसा हुई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और करीबन 200 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र की मौत ने इस हिंसा को और भड़का दिया। हालात इतना खराब हो गई कि प्रशासन को स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े। हालांकि अशांति का माहौल अभी भी थमा नहीं है। सोमवार (1-5-17) पाक की तरफ से सीजफायर और शहीद जवानों के शरीर के साथ क्रूरता ने हालातों को और बिगाड़ दिया है।

Related posts

मोदी के खिलाफ बोला तो नहीं मिल रहा काम-प्रकाश राज

mohini kushwaha

चीनी कंपनियों के करार में प्रोजैक्टों पर होगा पुनः विचार, दिल्ली मेरठ RRTS  होगा करार रद्द

Rani Naqvi

मुलायम सिंह के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर, इस सदस्य पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप!

Shailendra Singh