बिहार

जीतनराम मांझी और शरद यादव की जंग पहुंची हाईकोर्ट

SHARAD JEEWAN जीतनराम मांझी और शरद यादव की जंग पहुंची हाईकोर्ट

पटना। जेडीयू और जीतनराम मांझी के बीच चल रही कोल्डवार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लोजपा नेता विष्णु पासवान ने अब एक नया मोर्चा खोलते हुए जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिविजन केस दायर किया है।

sharad_jeewan

ये केस जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव के ऊपर जीतनराम मांझी को लेकर पूर्व में दिये गये विवादित बयान के एक मामले में फाइोल किया गया है। लोजपा नेता विष्णु पासवान के वकील ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि निचली अदालत में इस मामले में कोई राहत ना मिलने के बाद हम हाईकोर्ट की शरण में आये हैं।

हम आपको बतातें चलें कि जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर व्यक्तिगत बयान दिया था। इस बयान में याचिकाकर्ता लोजपा नेता विष्णु पासवान ने कहा है कि शरद यादव ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। अब निचली अदालत में इस मामले में कोई राहत ना मिलने पर हाईकोर्ट में इस याचिका को विचारण के लिए दाखिल किया गया है, जिस पर शीघ्रता से हाईकोर्ट में सुनवाई को सकेगी।

Related posts

बयान के बाद फंसे अश्विनी चौबे, आरजेडी ने की माफी मांगने की मांग

Pradeep sharma

बिहार : सैनिकों की शहादत राशि बढ़कर हुई 11 लाख

Anuradha Singh

बिहार की बहार के बहाने अब यूपी साधने उतरेंगे नीतीश

piyush shukla