बिज़नेस

‘मार्च 2017 तक जियो के हो जाएंगे 10 करोड़ से अधिक ग्राहक’

mukesh jio 'मार्च 2017 तक जियो के हो जाएंगे 10 करोड़ से अधिक ग्राहक'

नई दिल्ली| मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा के बूते रिलायंस इंफोकॉम के ग्राहकों का आंकड़ा मार्च 2017 तक 10 करोड़ तक हो सकता है। फिच रेटिंग के निदेशक नितिन सोनी का यह कहना है। उन्होंने हालांकि कहा कि जब रिलायंस अपने ग्राहकों से शुल्क वसूलने लगेगी उसके ग्राहकों की संख्या घटने लगेगी।

mukesh_jio

सोनी ने बीटीवीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, “हमारा मानना है कि जियो ने मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा देकर बेहद सटीक रणनीति अपनाई है। वर्तमान में उनके 5.2 करोड़ से लेकर 5.5 करोड़ तक ग्राहक हैं और मार्च के अंत तक यह संख्या बढ़कर 10 करोड़ हो सकती है। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि ये सेवाएं मुफ्त है। तो जब तक यह मुफ्त होगा तब तक एयरटेल या आइडिया का ग्राहक भी मुफ्त में जियो सिम का इस्तेमाल करेगा।

जब जियो 1 अप्रैल से शुल्क वसूलने लगेगी तो कई उससे छिटक जाएंगे। इससे जियो के ग्राहक 5 से 10 फीसदी तक कम हो सकते हैं। सितंबर में जियो ने अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी और शुरू में 31 दिसंबर तक इसकी वॉयस और डेटा सेवाएं मुफ्त थी, जिसे अब 31 मार्च 2017 तक बढ़ा दिया गया है।

Related posts

‘नोटबंदी’ से मोबाइल वॉलेट कंपनियों के आए अच्छे दिन

bharatkhabar

तीसरे दिन डीजल के भाव स्थिर, 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

Trinath Mishra

अब जियो के हौसले पस्त करेगा वोडाफोन का ‘वेलकम बैक ऑफर’

shipra saxena