देश featured बिज़नेस

jio फोन को टक्कर देने आ रहा है इन कंपनियों का फोर जी फोन

jio 4G LTE phone, competitor, sim, Bharti Airtel, Vodafone, Idea

नई दिल्ली। जब से जीओ ने फोर जी सिम लॉन्च किया है। तब से देश भर में jio सिम के लिए भारी भीड़ देखने को मिली। लेकिन जीओ फोन को लेकर भी ऐसी भीड़ देखने को मिलेगी ये कहना थोड़ा मुश्किल है। जिस तरह jio सिम के लिए भीड़ उमड़ी थी और लोग सिम के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे तो क्या फोन के लिए भी लोग ऐसे ही आउट ऑफ स्टोक होंगे। इस पर फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लोगों के मन में ऐसे सवाल बने हुए हैं। इंटेक्स ने सस्ते 4G फीचर और 4G LTE मोबाइल फोन की एक सीरीज लॉन्च की है। Reliance Jio का भी फीचर फोन लॉन्च हो चुका है। यह सबसे सस्ता है फोन है जिसमें 4G VoLTE सपोर्ट है। कंपनी ने इसे लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन बाजार में यह 1 सितंबर तक आएगा। इसकी प्री बुकिंग अगस्त के आखिरी हफ्ते में होगी।

jio 4G LTE phone, competitor, sim, Bharti Airtel, Vodafone, Idea
jio 4G phone

बता दें कि फोन आने में एक महीने बचे हैं, लेकिन इससे पहले ही इंटेक्स ने सस्ता 4G मोबाइल लॉन्च कर दिया है. इंटेक्स के अलावा माइक्रोमैक्स का सस्ता 4G फोन काफी पहले से खबरों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही 1,999 रुपये में Bharat 1 4G LTE मोबाइल लॉन्च करेगी। JioPhone लॉक्ड डिवाइस या इसे कॉन्ट्रैक्ट फोन कह सकते हैं। क्योंकि इसके साथ कस्टमर्स को जियो सिम ही यूज करना होगा। लेकिन दूसरी कंपनियां 4G LTE वाले फोन लाएंगे तो मुमिकन है उसमें कॉन्ट्रैक्ट जैसा कुछ भी न हो।

वहीं फीचर्स की बात करें तो जियो फोन में सेल्फी कैमरा नहीं है। न ही इसमें व्हाट्सऐप या फेसबुक इस्तेमाल कर सकेंगे। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक फीचर्स दिए गए हैं जैसे एफएम रेडियो और जियो ऐप सपोर्ट जैसे फीचर नहीं होंगे। लेकिन दूसरी कंपनियां अपने फोन में यो सारे फीचर लाने की पूरी कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया मोबाइल कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करने के लिए तैयार हैं। आईडीसी के मुताबिक इस साल के आखिर तक फीचर फोन की शिपमेंट 15 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है।

Related posts

दिल्ली : पुलिस के साथ मुठभेड़ बाद 5 गिरफ्तार

bharatkhabar

सीएम रावत से हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने भेंट की

Rani Naqvi

अरविंद केजरीवाल ने की लाइव प्रेस कॉन्फ़्रेंस, कहा- 10 लाख की आबादी पर हो रहे 2300 टेस्ट 

Shubham Gupta