बिज़नेस

जियो बनाम एयरटेल किस कंपनी का प्लान है आपके लिए बेस्ट

airtel

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में एक नई क्रान्ति ला दी है जियो के नए प्लान्स पेश करने के बाद देश की सबसे बड़ी टैलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल कंपनी भारती एयरटेल ने भी कुछ समय पहले दो नए प्लान पेश किए थे इस पोस्ट में हम इन दोनों प्लान्स का कंपेरिजन लाए है। तो वहीं दूसरा प्लान 449 रुपए का है वहीं जियो के 399 रुपए में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।

airtel
airtel

4जी सिम और 4जी हैंडसेट यूजर के लिए 293 रुपए के प्लान में यूजर्स को 84 जीबी डाटा प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा साथ ही एयरटेल से एयरटेल पर बात करने के लिए अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल्स और 2 जीबी डाटा दिया जाएगा इसकी वैधता 35 दिनों की होगी।

रिलायंस जियो के प्लान्स की कीमत 349 और 399 रुपए है प्रीपेड यूजर्स को 349 रुपए में अनलिमिटेड एसएमएस दिए जा रहे है। इसमें प्रतिदिन 1 जीबी 4 जी डाटा के साथ 128 केबीपीएस तक कम हो जाएगी इसके साथ ही जियो ने 309 रुपए के प्लान की वैधता को 28 दिन से बढ़ाकर 56 दिन कर दिया है वहीं 509 रुपए के प्लान की वैलिटिडी 28 दिनों की थी जो अब 56 दिनों की हो जाएगी।

Related posts

घोटाला करने वालों से सरकार को मिला सबक, 50 करोड़ के लोन पर देनी होगी पासपोर्ट डीटेल

Rani Naqvi

20 जुलाई तक बदले जाएंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

Srishti vishwakarma

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की डेडलाइन को बढ़ाएगी सरकार

Rani Naqvi