Breaking News featured राज्य

हार्दिक पटेल के साथ आए जिग्नेश और अल्पेश, बोले यौन संबंध बनाना मौलिक अधिकार

Hardik patel Alpesh N jignesh हार्दिक पटेल के साथ आए जिग्नेश और अल्पेश, बोले यौन संबंध बनाना मौलिक अधिकार

गांधीनगर। गुजरात चुनाव में गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। गुजरात में पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी वायरल होने के बाद गुजरात की राजनीति में भूचाल आ गया है। वीडीयो सामने आने के बाद जहां हार्दिक पटेल ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है, तो वहीं अब दलित नेता जिग्नेश ंमेवानी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भी हार्दिक के समर्थन में उतर आया है। जिग्नेश  ने हार्दिक के समर्थन में उतरते हुए कहा कि आप चिंता ना करें मैं आपके साथ हूं। जिग्नेश  ने कहा कि यौन संबंध बनाना मौलिक अधिकार है और कोई भी आपकी निजता का हनन नहीं कर सकता।

Hardik patel Alpesh N jignesh हार्दिक पटेल के साथ आए जिग्नेश और अल्पेश, बोले यौन संबंध बनाना मौलिक अधिकार

मेवानी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिन्होंने हार्दिक की इस सीडी को वायरल किया है। मेवानी ने कहा कि साथियों , फेसबुक के इनबॉक्स में मैसेज मत भेजो कि तुम्हारी सीडी कब आएगी,अब आएगी तब आएगी। वहीं अल्पेश ठाकोर ने भी हार्दिक का बचाव किया। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी को अपना पितामह पूजने वाली बीजेपी फर्जी सीडी से बचने वाली नहीं है। अल्पेश ने कहा कि पाटीदार समाज पूरी तरह से हार्दिक के साथ है। इसी के साथ हार्दिक ने ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी ने गुजरात में अपनी गंदी राजनीति की शुरुआत कर दी है।

 

 

आपको बता दें कि हार्दिक की ये कथित सेक्स सीडी अश्विन सांगलेश्वरीया ने पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो ऊटी के एक होटल का है। उन्होंने कहा कि हार्दिक और महिला की बातचीत से ऐसा लगता है कि वे किसी नौकरी के सिलसिले में बात कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो से उनके बीच अंतरंगता का भी आभास होता है।गांधीनगर में पाटीदार समिति की बैठक होनी थी। इसमें कांग्रेस की ओर से आरक्षण दिए जाने के फार्मूलों पर चर्चा होनी थी। लेकिन, इससे पहले ही यूट्यूब पर हार्दिक का कथित वीडियो वायरल होने से राज्य की राजनीति में एक मोड़ आ गया है।

Related posts

गोण्डा- गोण्डा में वाहनों की रफ्तार का कहर

Breaking News

भाकपा ने दिया किसानों की आत्महत्या को लेकर धरना

Rani Naqvi

सीएम रावत ने इन्वेस्टर्स समिट के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सवा करोड़ उत्तराखंड वासियों का आभार व्यक्त किया

Rani Naqvi