featured Breaking News देश राज्य

झारखंड: नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, भूख से तड़प कर फिर हुई एक मौत

2 women found dead in vacant plot in Gurgaon झारखंड: नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, भूख से तड़प कर फिर हुई एक मौत

झारखंड में भूख के मौत का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में मामला सामने आया था कि एक मासूम बच्ची की भूख से तड़प कर मौत हो गई। यह मामला अभी ठंडे बस्ते में गया ही नहीं था कि ऐसे ही एक मामले ने मीडिया में अपनी जगह बना ली है। ताजा मामला धनबाद के झरिया से सामने आया है। यहां भूख से तड़प कर एक रिक्शा चालक की मौत हो गई।

2 women found dead in vacant plot in Gurgaon झारखंड: नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, भूख से तड़प कर फिर हुई एक मौत

मृतक की आयु 40 वर्ष थी जिसका नाम बैजनाथ दास है। लेकिन अनाज का दाना उसके घर में एक भी नहीं है। कई दिनों से अनाज का एक दाना पेट के अंदर ना जाने के कारण वह काफी बिमार हो गया था। उसके पास अपना इलाज कराने के लिए भी पैसा नहीं था। ज्यादा बिमार हो जाने के कारण उसकी भूख से तड़प कर मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने के बाद झारखंड सरकार की तरफ से पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपए का चेक दिया गया है। लेकिन सवाल है कि क्या भुखमरी के कारण होने वाली मौत का सिलसिला कब तक चलेगा। मामला सामने आने के बाद अब खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राज ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें कि 28 सितंबर को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एक महिला की मासूम बच्ची की भूख से तड़प कर मौत हो गई थी।

Related posts

Fatehpur: नामांकन के लिए उमड़े प्रत्याशी, शाम पांच बजे तक इतने भरे गए पर्चे

Aditya Mishra

उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

Rahul srivastava

छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिशेष धान इथेनॉल संयंत्रों को देने की इजाजत मांगी

Samar Khan