featured देश राजस्थान

केंद्रीय गृहसचिव के पद पर झारखंड कैडर के IAS राजीव गौबा होंगे तैनात

GOBA केंद्रीय गृहसचिव के पद पर झारखंड कैडर के IAS राजीव गौबा होंगे तैनात

केंद्र सरकार अपने ब्यूरोक्रेसी में एक बड़ा फेरबदल करने के मूड में है। जिसके तहत राजीव महर्षि जोकि राजस्थान कैडर के आईएएस और केंद्र सरकार में गृह सचिव के पद पर कार्यरत हैं अब उनके स्थान पर शहरी विकास सचिव राजीव गौबा को मुख्य गृह सचिव के पद पर बैठा कर कार्यभार सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार जानकारी यह है कि राजीव महर्षि को केंद्र सरकार की ओर से अगला चुनाव आयुक्त के बनाया जा सकता है। 30 अगस्त को राजीव महर्षि का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। जिसके बाद राजीव गौबा उनके पद पर कार्यरत हो जाएंगे।

GOBA केंद्रीय गृहसचिव के पद पर झारखंड कैडर के IAS राजीव गौबा होंगे तैनात

राजीव महर्षि के द्वारा अपना पद छोड़ने के बाद उनके पद पर 31 अगस्त से गौबा गृह सचिव का कार्य संभालेंगे। ऐसे में जब तक महर्षि का कार्यकाल पूरा नहीं हो जाता गौबा बतौर ओएसडी गृह मंत्रालय में काम करेंगे। जानकारी के अनुसार गौबा जाने माने झारखंड कैजर के 1982 बैच के आईएएस हैं। गौबा को नक्सल प्रभावित इलाकों में स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचाना जाता है। वही बात की जाए राजीव महर्षि की तो वह राजस्थान सरकार में बतौर मुख्य सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।

राजीव महर्षि को केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद मुख्य गृह सचिव के पद पर बैठाया गया था। वही राजीव महर्षि के पद पर बैठने के बाद राजीव गौबा देश के अगले गृह सचिव होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तरह से इस पद के लिए राजीव गौबा के नाम की घोषणा भी कर दी गई है। ऐसे में राजीव गौबा 31 अगस्त से अपना नया कार्य संभालने के लिए तैयार हैं। वही केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद राजीव गौबा का यह दूसरा कार्यकाल होने जा रहा है।

बता दें कि बुधवार की रात केंद्र सरकार ने अपनी ब्यूरोक्रेसी में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 16 विभागों में नए सचिवों का ऐलान किया है। राजीव गौबा ने जम्मू कश्मीर मुद्दे पर स्पेशल विंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। केंद्र सरकार द्वारा ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 विभागों के फेरबदल किया है। जिसके तहत-
शहरी विकार सचिव के पद पर दुर्गा शंकर मिश्रा की तैनाती की गई है।
इकोनॉमिक सेक्रेटरी के पद पर सुभाष सी गर्ग की तैनाती की गई गई है।
सूचना एवं प्रसारण के पद पर एनके सिन्हा की तैनाती की गई है।
उपभोक्ता मामलों में अविनाश कुमार श्रीवास्तव की तैनाती की गई है।

Related posts

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

mahesh yadav

Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, जानें गजोधर भैय्या का करियर

Rahul

उत्तराखंड औद्योगिक शिखर सम्मेलन 27 सितंबर को होगा आयोजित

Trinath Mishra