featured देश राज्य

जेटली के लिए अपशब्द बोलने के लिए केजरीवाल ने कहा था: जेठमलानी

ram jethmalani, arun jaitley, arvind kejriwal, abusive, word, AAP

नई दिल्ली। मानहानि मामले में केजरीवाल की ओर से पैरवी कर रहे मशहूर वकील राम जेठमलानी ने अपने पूर्व मुवक्किल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला किया है। राम जेठमलानी ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ने उन्हें अरूण जेटली के खिलाफ अपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करनो को कहा था। जेठमलानी ने कहा कि केजरीवाल ने तो उन्हें और भी ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल करने को कहा था। इसके बाद जेटमलानी ने केजरीवाल को खत लिखकर फीस की मांग की जबकि केस लड़ने से पहले जेठमलानी ने खुद इस बात का एलान किया था कि वो केजरीवाल का केस बिना फीस लिए ही लड़ेंगे।

ram jethmalani, arun jaitley, arvind kejriwal, abusive, word, AAP
ram jethmalani

बता दें कि 20 जुलाई को जेठमलानी ने केजरीवाल को खत लिखकर खुद को केस से अलग कर लिया है। जेठमलानी ने केस केजरीवाल के बयान पर छोड़ा जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने जेठमलानी को जेली के खिलाफ क्सी भी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करने को नहीं कहा है। जिससे जेठमलानी नाराज है। उन्होंने केस से दूर होने के खत की एक कॉफी वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी भेज दी है। जेटली ने अपने खत में केजरीवाल को लिखा कि अपने दिल पर हाथ रखकर और अपनी अंतरआत्मा से पूछ कर बताईये कि जेटली के मामहानि केस दर्ज करने के बाद मेरी सेवा लेते वक्त जेटली के लिए कितनी बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

साथ ही केजरीवाल ने जेटली पर डीडीसीए घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया। जिसके बाद जेटली ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कर 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। 20 जुलाई को केजरीवाल को लिखे खत में जेठमलानी ने कहा, ‘आपने मुझसे सैकड़ों बार कहा कि इस (गाली देते हुए) को सबक सिखाइए। संयोग से पिछले कुछ हफ्तों में आप मुझसे बहुत कम समय तक मिले। हालांकि आपके सहयोगी राघव चड्ढा और ऐडवोकेट अनुपम श्रीवास्तव मामले को लेकर मुझे ब्रीफ करते रहे।

Related posts

KRK ने फिर किया विवादित ट्वीट, ‘राम रहीम ने 50वें जन्मदिन पर बुलाया था अपने पास’

Pradeep sharma

सरकार का एयर इंडिया पर 325 करोड़ रुपये का बकाया…

Vijay Shrer

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने अपनाया नया पैंतरा, GOTABAYA RAJAPAKSA ने कुर्सी बचाने के लिए बनाई 17 मंत्रियों की नई CABINET, विरोध में उतरे EX.MINISTERS

Rahul