हेल्थ

गर्भावस्था में जीका होने से शिशु को हो सकता है खतरा

obesity in pregnency गर्भावस्था में जीका होने से शिशु को हो सकता है खतरा

नई दिल्ली। गर्भधारण की शुरुआती अवस्था में जीका वायरस से संक्रमण से महिलाओं के बच्चों को माइक्रोसेफैली होने की आशंका ज्यादा रहती है। इस बीमारी में बच्चों के सिर असामान्य रूप से छोटे हो जाते हैं। रोग नियंत्रण व रोकथाम रुग्णता एवं मृत्यु दर के संबंध में अमेरिकी केंद्र द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया में 31 जनवरी से लेकर नवंबर मध्य तक सबसे ज्यादा 476 ऐसे मामले सामने आए हैं, जो इसी अवधि में पिछले साल (2015) के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।

obesity-in-pregnency

इन मामलों में 432 बच्चे जीवित पैदा हुए, जबकि 44 बच्चों की गर्भावस्था के दौरान मौत हो गई। हालांकि, अमेरिकी सीडीसी ने पूरे गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को एहतियात बरतने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी है।

Related posts

कम पढ़े-लिखों को दिल के दौरे की अधिक संभावनाएं

Anuradha Singh

नवरात्र में खान-पान का इस तरह रखें ख्याल तो बनें रहेंगे हेल्दी

piyush shukla

टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और पिता सहित कई स्टाफ भी संक्रमित

Rahul