देश

सेना वीडियो मामला : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के खिलाफ दर्ज की FIR

protest सेना वीडियो मामला : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के खिलाफ दर्ज की FIR

सेना की जीप के आगे बंधा युवक आया सामने, सुनाई अपनी कहानी

श्रीनगर। पिछले कई दिनों कश्मीर में पत्थरबाजों का सेना पर हमले का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहा है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला की ओर से ट्विटर साझा किए गए एक वीडियो ने बवाल मचा दिया। वीडियो में जो शख्स है वो अब मीडिया के सामने आया है।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्ला के वीडियो में जो शख्स दिख रहा है उसकी उम्र 26 साल है और नाम अहमद धर है। अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि वो अपना जीवन जीने के लिए पैसे लेकर पत्थरबाजी नहीं करते हैं। आगे बोलते हुए धर ने कहा कि वो कश्मीर में छोटे-छोटे काम करके अपना घर चलाते हैं।

फारूक के परिवार में वो और उसकी एक बुढ़ी मां है। बातचीत में आगे धर ने बताया कि जिस दिन का वो वीडियो है उस दिन वो किसी काम के लिए कहीं जा रहे थे तभी कुछ जवानों ने उसे पकड़कर मारा और जीप के आगे बांध दिया। जब जीप स्थानीय सीआरपीएफ कैंप में पहुंची तो उन्हें जीप से उतारकर कैंप के अंदर बैठा दिया गया।

Related posts

मेलबर्न टेस्टः बतौर को-कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा 7 साल का आर्ची शिलर

mahesh yadav

जयाप्रदा बोलीं, नरेंद्र मोदी दुबारा बनेंगे प्रधानमंत्री- विपक्षी होंगे खाली हाथ

bharatkhabar

विवादों में रहने वाले स्वामी ओम की एक बार फिर हुई धुनाई

Srishti vishwakarma