Breaking News featured देश

मूडीज की रेटिंग का जेटली ने किया स्वागत, कहा- मूडीस ने अार्थिक सुधारों को देर से समझा

arun jaitley

नई दिल्ली।  विश्व के हर देश को उसकी अर्थव्यवस्था के प्रयास के लिए रैकिंग देने वाली वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत को सुधरती अर्थव्यवस्था की श्रेणी में रखा है। मूडिज द्वारा भारत के लिए रैकिंग को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि मूडीज ने भारत सरकार की ओर से किए गए सुधारों को समझने में थोड़ी सी देरी कर दी। आपको बता दें कि मूडीज ने भारत के आर्थिक सुधारों पर 13 साल बाद मौहर लगाई है। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था पर आउटलुक भी पॉजिटिव से स्टेबल कर दिया है। इसमे खास बात ये है कि इससे पहले भारत को मूडीज ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के दौरान ग्लोबल रेटिंग में बढ़त के साथ दिखाया था।  arun मूडीज की रेटिंग का जेटली ने किया स्वागत, कहा- मूडीस ने अार्थिक सुधारों को देर से समझा

मूडीज ने भारत सरकार के बॉन्ड की रेटिंग BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दी है। देश में हो रहे लगातार आर्थिक सुधार के चलते यह रेटिंग बढ़ाई गई है। BAA3 यह सबसे कम निवेश वाली स्थिति को दर्शाता है। इस रेटिंग में बदलाव यानि मूडीज के अनुसार भारत में निवेश का माहौल सुधरा है। इसलिए रेटिंग को BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दिया है। मूडीज कि भारत के अर्थवस्वस्था को लेकर की गई सॉवरेन रेटिंग सुधार पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि मूडीज के भारत सरकार की तरफ से किए जाने वाले सुधारों पर पूरा भरोसा है और सरकार के सुधारों पर ही देश की रेटिंग अपग्रेड हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयास को समझने में मूडीज ने काफी देर कर दी। जेटली ने कहा कि हम मूडीज के इस फैसले के स्वागत करते हैं। सरकार द्वारा बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए किए गए प्रयासों को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के फैसलों का असर दिखना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और बैंक पुनर्पूंजीकरण से देश की ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी अब तक का सबसे बड़ा सुधार है।

 

 

Related posts

पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन, उत्तराखण्ड में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

bharatkhabar

धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1.53 लाख नए केस, 3129 की मौत

Rahul

केजरीवाल का दावाः पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी आप सरकार

Rahul srivastava