राजस्थान

टैक्स चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

crime 1 टैक्स चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में केंद्रीय उत्पादक शुल्क आयुक्तालय के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां भिवाड़ी औधोगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री मालिक को 21 करोड़ की टैक्स चोरी से मसले में गिरफ्तार किया गया है। फैक्ट्री मालिक का नाम मोहित गुप्ता बताया जा रहा है जोकि दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है। आरोपी की मेटल एलॉय इंडस्ट्रीज नाम की एक फैक्ट्री थी।

crime 1 टैक्स चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

कागजात में आरोपी मोहित ने धातु की ईट बनाकर बेचना अपने व्यवसाय में दिखा रखा है। लेकिन ऐसा माल फैक्ट्री में कही भी नहीं बन रहा था। जांच के बाद आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में लोग अभियोजक ने कोर्ट में कहा कि आरोपी ने कागज में कॉपर की ईट बनाने के लिए कच्चे माल में टैक्स भुगतान दिखा रखा है जबकि माल बेचते वक्त आरोपी ने कच्चे माल पर टैक्स चुकाने के नाम पर 21 करोड़ की उत्पाद शुल्क में छूट ले ली लेकिन असलीयत तो यह है कि आरोपी की फैक्ट्री में किसी भी प्रकार का कच्चे माल का उत्पाद नहीं किया जाता है।

Related posts

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव

kumari ashu

सचिन पायलट का नोटबंदी को लेकर पीएम पर हमला जारी

piyush shukla

राजस्थान : भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल हुए ‘दौसा’ सांसद हरीश मीणा

mahesh yadav