featured राजस्थान

राजस्थान में आज चक्काजाम, आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर लगाया जाम

sdgt राजस्थान में आज चक्काजाम, आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर लगाया जाम

जयपुर। राजस्थान में जाट आरक्षण की आग एक बार फिर से उठने लगी है। आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने आंदोलन करने की ठान ली है। राजस्थान में जाटों ने 23 जून से अपना आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी ऐसे में जाटों ने गुरुवार से ही अपना आंदोलन शुरू कर दिया। भरतपुर और धौलापुर के जाटों ने मथुरा-अलवर रेलवे ट्रैक को घेर लिया है। जाटों के आंदोलन के कारण आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है।

sdgt राजस्थान में आज चक्काजाम, आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर लगाया जाम

आंदोलन कर रहे जाटों अलवर-मथुरा रेलवे ट्रेक को जाम कर रखा है। यह रेवले ट्रेक राजस्थान को यूपी समेत पश्चिम बंगाल और बिहार से भी जोड़ता है। जाटों ने यहां कब्जा कर लिया है। जिससे रेलवे यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। जाटों ने हाईवे पर को भी नहीं छोड़ा है। अपने ट्रकों को हाईवे पर खड़ा कर जाटों ने हाईवे जाम कर दिया। जिससे काफी लंबा जाम लगा हुआ है। आंदोलन कर रहे जाटों ने उनकी मांग पूरी ना होने पर शुक्रवार को भरतपुर में बंद का आह्वान किया है।

कांग्रेस विधायक विनेश्वर सिंह ने रारह गांव में हुई महापंचायत में हिस्सा लिया और कहा कि सरकार सोचती है कि यहां जाटों की आर्थिक स्तिथि ठीक है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उल्टी है। उनका कहना था कि यहां के जाटों के आर्थिक स्तिथि बेहद ही खराब है। और सरकार को यहां के जाटों को आरक्षण देना चाहिए। ऐसे में आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने रेलवे समेत सड़क परिवहन को जाम कर दिया। जाटों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वह पीछे नहीं हटने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार आंदोलन कर रहे भरतपुर के जाटों को जिले के व्यापारी और कांग्रेस समिति का समर्थन मिल रहा है। जिससे जाटों को अब किसी भी बात का डर नहीं रह गया है। वही भरतपुर में शुक्रवार को जाटों ने रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी को रोक दिया और आरक्षण की मांग की। ऐसे में रेल यातायात पर भी खासा असल देखने को मिला। वही जिला प्रशासन ने रेलवे ट्रेक से जाटों को हटाने का प्रयास किया लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया।

जाटों ने सरकार से आरक्षण की मांग को लेकर लिखित में जवाब देने के लिए कहा है। वही कांग्रेस विधायक विश्वेद्र सिंह का कहना है कि जब तक सरकार लिखित में जवाब नहीं दे देती तब तक कोई बात नहीं की जाएगी और जाटों का आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। वही कांग्रेस विधायक ने सीएम वसुंधरा राजे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि वसुंधरा राजे ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। दो साल से सरकार जनता को सिर्फ आश्वासन देने में लगी हुई है पर लोगों के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया गया है।

Related posts

मुगलसराय स्टेशन को अब दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जायेगा

piyush shukla

पुलिस ने सात माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया

Rani Naqvi

China Corona Case: चीन में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले 31 हजार से अधिक केस

Rahul