दुनिया

इटली भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हुई

itealy earthquake इटली भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हुई

रोम। इटली में रिक्टर पैमाने पर आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से हुई त्रासदी के मद्देनजर शनिवार को एकदिनी राष्ट्रीय शोक रखा गया। भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है। इटली में मृतकों की याद में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुका दिए गए।

itealy earthquake

भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित एमाट्रिस में 230 मौतें हुई हैं जबकि एकुमोली में 11 और आरक्वाटो डेल ट्रोंटो में 50 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन ने 181 मृतकों के नाम जारी किए हैं। इस त्रासदी में पांच वर्षीय बच्चे से लेकर 93 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है। मृतकों में अधिकतर इटली के ही नागरिक हैं लेकिन ब्रिटेन के तीन नागरिकों सहित कई विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है।

 

Related posts

फुटबॉलः कप्तान सर्जियो रामोस के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली

mahesh yadav

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात दोनों देशों के लिए महत्वपूर्णः डैनियल कारमन

Rahul srivastava

शरीफ ने किया है पाकिस्तानी सेना को अपमानित: इमरान खान

Rani Naqvi