दुनिया

सीरिया में आईएस के गढ़ों पर दोबारा कब्जा प्राथमिकता : फ्रांस

france president hollande सीरिया में आईएस के गढ़ों पर दोबारा कब्जा प्राथमिकता : फ्रांस

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बुधवार को कहा कि उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक्का पर दोबारा कब्जा जमाना उनकी प्राथमिकता है।

france president hollande सीरिया में आईएस के गढ़ों पर दोबारा कब्जा प्राथमिकता : फ्रांस

ओलांद ने राष्ट्रपति कार्यालय में सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सीरिया की स्थिति की समीक्षा की जहां अमेरिका के नेतृत्व में आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान में फ्रांस के जवान हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि आईएस के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व की गठबंधन सेना में शामिल होने वाला फ्रांस पहला यूरोपीय देश था।

Related posts

बढ़ती जा रही डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें, पॉर्न स्टार से जुड़े केस में लगे 34 आरोप

Rahul

मॉस्को फॉरमैट टॉक्स के नाम से होने वाली बैठक में अफगान और तालिबान के साथ मंच साझा करेगा भारत

Rani Naqvi

तंजानिया में भूकंप से 11 की मौत

bharatkhabar