Breaking News featured दुनिया

इराक में खत्म हुआ आईएस का साम्राज्य, इराकी पीएम ने की युद्ध खत्म होने की घोषणा

erak इराक में खत्म हुआ आईएस का साम्राज्य, इराकी पीएम ने की युद्ध खत्म होने की घोषणा
बगदाद। इराक को खत्म करने के कगार पर लाकर खड़ा करने वाले आईएस का खात्मा हो चुका है, जिसके बाद आईएस के खिलाफ जारी जंंग को भी रोक दिया गया है। सीरीया बॉर्डर से सटे रेगीस्तानी इलाके में आईएस के खात्मे के बाद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी मे ऐलान करते हुए कहा है कि इराक से आईएस नाम का ये दाग हमेशा के लुिए धुल चुका है, जोकि निश्चित तौर पर हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। बता दें कि आईएस के खिलाफ इस युद्ध में इराकी सेना को अमेरिकी सेना और कुर्द लड़ाकों का भी साथ मिला था। इराक से सटे सीरीय में भी आईएस का लगभग सफाया हो चुका है और जल्द ही वहां से भी ये खुंखार आतंकी संगठन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
erak इराक में खत्म हुआ आईएस का साम्राज्य, इराकी पीएम ने की युद्ध खत्म होने की घोषणा
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम रेगिस्तान के इलाके से आईएस के प्रभुत्व को खत्म कर दिया गया है इसलिए हम इस आतंकी संगठन के साथ हो रहे युद्ध को खत्म करने का भी ऐलान करते हैं। वहीं इराकी सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इराकी सेना और हशद अल-शबी मिलिशिया ने निनवेह और अनबर के बीच अल-जजीर क्षेत्र को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए बड़ा अभियान छेड़ा है। उधर दूसरी तरफ सीरीया से सटे रेगिस्तानी इलाके में आईएस की हार से इराक में इस आतंकी संगठन का हमेशा के लिए अंत हो चुका है।
गौरतलब है कि साल 2014 में इराक और सीरिया में ISIS का करीब 34 हजार वर्ग मील इलाके पर कब्जा था। अब इराक में उसका सफाया हो चुका है तो सीरिया में भी उसके नियंत्रण में नाम मात्र के क्षेत्र रह गए हैं। ISIS के सरगना बगदादी ने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से को अपना कथित इस्लामी साम्राज्य और खुद को उसका खलीफा घोषित कर रखा था।  इराक में ISIS का आतंक 2014 में चरम पर था तब करीब एक तिहाई इराक पर उसका कब्जा था। मोसुल, तिकरित, फल्लुजा जैसे बड़े शहरों पर उसका कब्जा था। इराकी सेना और कुर्द लड़ाकों ने इन इलाकों से ISIS को खदेड़ा और इस साल नवंबर में रावा शहर को भी ISIS के कब्जे से मुक्त कराया।

Related posts

पंजाब में जल्द लग सकता है ‘नाइट कर्फ्यू’, सीएम ने जारी की गाइडलाइन

Yashodhara Virodai

उत्तराखंड में कबूतर का किया एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू, देखें वीडियो

rituraj

प्रयागराज: रक्षाबंधन पर बाजारों में सजी दुकानें, कोरोना ने घटाई ग्राहकों की संख्‍या

Shailendra Singh