राजस्थान

राजस्थान भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी की ‘सेमी लग्जरी’ ट्रेन

Train राजस्थान भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी की 'सेमी लग्जरी' ट्रेन

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे केटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने सेमी लग्जरी ट्रेन से पर्यटकों को राजस्थान की सैर कराने की योजना बनाई है। यह ट्रेन पर्यटकों को दिल्ली से उदयपुर, अजमेर, पुष्कर और चित्तौड़गढ़ समेत राजस्थान के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। इस यात्रा की योजना मुख्य रूप से 12 अगस्त से 16 अगस्त तक के लंबे सप्ताहांत के लिए बनाई गई है। ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी।

Train

चार रात और पांच दिन के पैकेज में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान का किराया 29000 रुपये और प्रथम श्रेणी वातानुकूलित शयनयान का किराया 35000 रुपये रखा गया है। पैकेज में भोजन, वातानुकूलित वाहनों से यात्रा, हाउस कीपिंग और सुरक्षा प्रबंध के व्यय शामिल हैं।

आईआरसीटीसी ने पहली 25 बुकिंग के लिए 10 प्रतिशत छूट और समूहों के लिए आकर्षक छूट देने का ऐलान किया है।

Related posts

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Rahul

बीकानेरःजिले में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म से जुड़े दो मामले दर्ज हुए !

mahesh yadav

एयरफोर्स रिटायर होने के बाद बने किसान, अब बंजर जमीन से साल में कमा रहे लाखों रुपये!

Shagun Kochhar