दुनिया

इराकी सेना ने फालुजा की आईएस से मुक्ति की घोषणा की

Army इराकी सेना ने फालुजा की आईएस से मुक्ति की घोषणा की

बगदाद। इराकी सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने एक माह की लड़ाई के बाद चरमपंथी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से फालुजा शहर की पूर्ण मुक्ति की घोषणा की है। फालुजा मुक्ति के अभियान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल-वहाब अल-सादी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इराकी सैनिकों ने पश्चिमोत्तर फालुजा के गोलन जिले में प्रवेश कर लिया है। यह आतंकवादियों से मुक्त कराया गया फालुजा का आखिरी क्षेत्र है।

Army

इराक के संयुक्त अभियान कमांड के मीडिया कार्यालय से जारी एक बयान ने पुष्टि की है कि फालुजा पूरी तरह से मुक्त किया गया और मुक्त हुए आसपास के इलाकों को सफाई अभियान का संचालन किया जा रहा है।

आईएस से फालुजा को मुक्त कराने के लिए 23 मई को अभियान शुरू किया गया था।

(आईएएनएस)

Related posts

सऊदी की ईरान को दो टूक, परमाणु हथियार बनाए तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे

lucknow bureua

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेतन्याहू की बात सुनकर हंसी से लोट-पोट हुए लोग

Pradeep sharma

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 42.57 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar