दुनिया

इराक में शादी समारोह में आत्मघाती हमला, 15 मरे

ISIS इराक में शादी समारोह में आत्मघाती हमला, 15 मरे

बगदाद। इराक के पवित्र शहर कर्बला में एक शादी समारोह में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। इसकी जानकारी मीडिया ने सोमवार को दी। आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक ने कहा कि चार आत्मघाती हमलावरों ने देर रात एक शिया समारोह के दौरान हमला किया। कर्बला के अयन-तामुर में एक हमलावर ने समारोह में गोलीबारी शुरू कर दी और ग्रेनेड फेंका।

ISIS

इराकी अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटक बेल्टों के साथ पांच आत्मघाती हमलावरों ने भी भीड़ पर गोलीबारी शुरू की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनमें से चार को खुद को उड़ाने से पहले ही मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि एक हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले शादी की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी और हथगोले भी फेंके। कस्बे के अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इराक की राजधानी बगदाद से 110 किमी दूर स्थित कर्बला शहर में सैनिक पहुंच गए हैं।

 

Related posts

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को लगा बड़ा झटका,23 विधायकों ने बैठक में नहीं लिया हिस्सा

rituraj

भारतीय कृषि सुधार बिल का किसान और विपक्ष ने किया विरोध

Samar Khan

यह दुनिया का सबसे बदबूदार फल, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Rani Naqvi