Breaking News दुनिया

इराक: इराकी सेना ने किरकुक के दक्षिणी हिस्से पर किया कब्जा, कुर्द लड़ाके हटे पीछे

iraqi army इराक: इराकी सेना ने किरकुक के दक्षिणी हिस्से पर किया कब्जा, कुर्द लड़ाके हटे पीछे

बगदाद। इराक की सेना ने तेल से समृद्ध शहर किरकुक के दक्षिण क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। इस इलाके को पिछले महिने हुए जनमत संग्रह के नतीजों के बाद कुर्दो ने स्वतंत्र घोषित कर दिया था। बता दें कि इराकी सेना ने जिस क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया है वहां पर एक महत्वपूर्ण एयबेस शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक सेना ने इस शहर में एयरबेस के-1, नार्थ गैस कंपनी, स्टेशन, एक पॉवर प्लांट और औद्योगिक जिले को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि कुर्दिस्तान की क्षेत्रिया सरकार ने इस क्षेत्र पर कब्जा करने की पुष्टी अभी नहीं की है। लेकिन प्रमुख कुर्द टीवी रुडोव ने कहा कि कुर्दिश पेशमर्गा बल किरकुक के दक्षिणी भाग से पीछे हट रहा है।

iraqi army इराक: इराकी सेना ने किरकुक के दक्षिणी हिस्से पर किया कब्जा, कुर्द लड़ाके हटे पीछे

दरअसल, इराक के संघीय बल ने लगभग एक महीने से चली आ रही राजनीतिक लड़ाई को खत्म करने के लिए कुर्दो के कब्जे वाले विवादित इलाके में प्रवेश कर लिया। आपको बता दें कि तीन साल पहले आईएस के कब्जे से इस शहर को आजाद कराने के लिए कुर्द लड़ाको ने एक अभियान शुरू किया था और इसे अपने कब्जे में ले लिया था। इराकी सेना  ने संघीय आतंकवाद विरोधी बल और पुलिस इकाइयां शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर गए। कुर्द पेशमर्गा बलों की ओर से उन्हें किसी प्रकार के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। बहरहाल, शहर के कुछ निवासियों और इराकी मिलिशिया कमांडर ने गोलाबारी होने की बात कही है।

अल-इराकिया चैनल ने प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी के दफ्तर की ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा कि इराकी नेता ने संघीय बलों को स्थानीय बाशिंदों और पेशमर्गा की मदद से शहर में सुरक्षा व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है। उन्होंने संकेत दिया कि वो शहर के प्रशासन को कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र के साथ साझा करना चाहते हैं जिसके पड़ोस में किरकुक प्रांत है। ये कदम आजादी की खातिर कुर्दों द्वारा विवादित जनमत संग्रह के लिए मतदान करने के तीन हफ्ते बाद आया है। बताते चलें कि इस जनमत संग्रह को बगदाद ने मानने से इनकार कर दिया है।

Related posts

पानी में डूबी गुफाओं में वैज्ञानिकों को मिले चौंकाने वाले रहस्य..

Mamta Gautam

वसुंधरा सरकार के खिलाफ किसानों ने किया चक्काजाम, 80 किसान नेता गिरफ्तार

Vijay Shrer

दोनों समुदायों में बातचीत से निकले राम मंदिर का रास्ता: उमा भारती

bharatkhabar