खेल

डोपिंग टेस्ट में ईरानी पहलवान दोषी करार , 4 साल के लिए लगा प्रतिबंध

bashir babajanzadeh डोपिंग टेस्ट में ईरानी पहलवान दोषी करार , 4 साल के लिए लगा प्रतिबंध

तेहरान। ईरान के हैवीवेट कैटेगरी के ग्रीको-रोमन पहलवान बशीर बाबजांजादेह दारजी को ताजा डोपिंग टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने ईरान की मेजबानी में हुए ग्रीको-रोमन विश्व कप के दौरान लिए गए डोप टेस्ट में बशीर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद यह प्रतिबंध लगाया।

bashir babajanzadeh डोपिंग टेस्ट में ईरानी पहलवान दोषी करार , 4 साल के लिए लगा प्रतिबंध

बशीर ग्रीको-रोमन विश्व कप-2016 में खिताब जीतने वाली ईरान की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। यह विश्व कप ईरान के शिराज नगर में 19-20 मई को हुआ था। ईरानी टीम ने विश्व कप प्रतियोगिता में रूस की टीम को 8-0 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। बशीर इसी वर्ष ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए ओलम्पिक खेलों की 130 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचे थे।

Related posts

आईसीसी रैंकिंग : अश्विन, कोहली अपने सर्वोच्च मुकाम पर

Rahul srivastava

विशाखापट्टनम एकदिवसीय : सीरीज अपने नाम करना चाहेगा भारत

Rahul srivastava

क्रिकेट पर ओमिक्रॉन का खतरा, बांग्लादेश की दो महिला खिलाड़ी पॉजिटिव

Saurabh