देश

सहरी छोड़ आतंकियों को मारने के लिए 300 किलोमीटर दूर कैंप पहुंचे थे इकबाल

jmh सहरी छोड़ आतंकियों को मारने के लिए 300 किलोमीटर दूर कैंप पहुंचे थे इकबाल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर कर दिए यो आतंकी सम्बल में स्थित सीआरपीएफ कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे। आतंकियों की इस नापाक कोशिश को नाकाम करने में सीआरपीएफ कमांडेंट इकबाल अहमद का बहुत बड़ा योगदान है।

jmh सहरी छोड़ आतंकियों को मारने के लिए 300 किलोमीटर दूर कैंप पहुंचे थे इकबाल

बता दें कि जिस वक्त इकबाल रोज़ा रखने के लिए सेहरी करने के लिए उठे उसी वक्त उन्हें अपने वायरलेस पर सीमा में आतंकियों के होने की खबर मिली। जैसे ही इकबाल को ये खबर मिली उन्होंने खाना वहीं छोड़ दिया और तुरंत अपनी बंदूक उठाकर कैंप की तरफ दौड़ पड़े। कैंप पहुंचते ही इकबाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर चारों आतंकियों को मार गिराया।

जिस वक्त कैंप पर हमला किया गया उस वक्त इकबाल कैंप से 300 किलो मीटर की दूरी पर थे। जैसै रही आतंकी कैंप में घुसने की कोशिश करने लगे वैसे ही गार्ड ने उनपर फाइरिंग शुरू कर दी और वायरलेस पर सुचना दे दी। सुचना मिलते ही इकबाल कैंप पहुंच गए और जब तक आतंकियों को मार नहीं गिराया वहीं मौजूद रहे।

इस ऑपरेशन के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की तारीफ की थी राजनाथ सिंह ने कहा कि इस नापाक कोशिश को नाकाम करने में सीआरपीएफ कामचेंट इकबाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा राजनाथ ने कंपनी कमांडर शंकरलाल जाट और पंकज हल्लू के अलावा गार्ड कमांडर पंकज कुमार की भी तारीफ करते हुए कांस्टेबल दिनेश राजा और प्रफुल्ल कुमार की बहादुरी को भी सराहा।

Related posts

सुकमा के पास खाली कराए जा रहे है गांव, क्या नक्सिलों पर होगा सर्जिकल स्ट्राइक?

shipra saxena

जम्मू-कश्मीरः राज्यपाल शासन पर पाकिस्तान की अधिकारिक प्रक्रिया,कहा केंद्र की सोची-समझी चाल है

mahesh yadav

प्रियंका गांधी बोलीं, योगी सरकार में लड़कियां संशय में, पता नहीं आवाज सुनी जाएगी या नहीं

bharatkhabar