खेल

आज से होगा अंतर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज

CRICKET आज से होगा अंतर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आठ दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में देश-विदेश के युवा क्रिकेटर अपनी खेल प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। इन खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए खेल जगत की दिग्गज हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। यह महाकुंभ 16 दिसंबर तक चलेगा।

cricket

आईएससीपीएल की संयोजिका विनीता कामरान ने बताया, यह क्रिकेट प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली टी-20 प्रतियोगिताओं की तरह ही आयोजित की जाएगी। इसके नियम-कायदे भी इसी के अनुरूप होंगे। इसमें नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, जिंबाब्वे, दक्षिण अफ्रीका एवं भारत के विभिन्न प्रांतों के विद्यालयों की 16 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। ‘आईएससीपीएल’ विश्व शांति व विश्व एकता को समर्पित है। उन्होंने बताया कि सभी मैच सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम एवं मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान सेक्टर-जी एलडीए में खेले जाएंगे।

Related posts

एशेज श्रृंखला के पहले मैच में अलीम डार और इरासमस होंगे अंपायर

Rani Naqvi

This Cricketer could be ‘KingMaker’ for Indian Cricket Team

bharatkhabar

प्रेस कांफ्रेंस में बोली शमी की पत्नी, गाड़ी से फोन गायब होने के बाद बदला बर्ताव

Rani Naqvi