खेल

तिरुवनंतपुरम में 29 साल बाद होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वापसी

Greenfield International Stadium

नई दिल्ली। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को 29 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मंगलवार ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आमने सामने होंगी। यह राज्य में खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच भी होगा।

Greenfield International Stadium
Greenfield International Stadium

बता दें कि उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1988 में विवियन रिचर्ड्स के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने तिरुवनंतपुरम में भारत के खिलाफ मैच खेला था। कैरेबियाई टीम ने उस वक्त भारत को नौ विकेट से शिकस्त दी थी। हालांकि इस मैच में बारिश के खलल डालने की भी आशंका है। हालांकि केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा है कि यदि बारिश की वजह से मैच को रोका गया तो बारिश खत्म होने के मात्र 10 मिनट के भीतर मैदान फिर से खेल शुरू करने के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

वहीं तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। दिल्ली में पहले मैच में भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि राजकोट में खेले गये दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रनों से शिकस्त देकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की थी।

Related posts

लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

mahesh yadav

वनडे मैचः इंडिया टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने सिडनी में पूरे किए 10 हजार रन

mahesh yadav

अजय शिर्के दोबारा चुने गए बीसीसीआई सचिव

bharatkhabar