September 8, 2024 7:17 am
featured दुनिया

हेलिकॉप्टर क्रैश में होम मिनिस्टर और 2 बच्चों सहित 18 की मौत, यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ हादसा

1 1674032850 हेलिकॉप्टर क्रैश में होम मिनिस्टर और 2 बच्चों सहित 18 की मौत, यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ हादसा

 

यूक्रेन की राजधानी कीव में आज यानि बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल के पास हुआ।

यह भी पढ़े

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान, फेडरेशन पर लगाए गंभीर आरोप

 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। इनमें होम मिनिस्टर डेनिस मोनास्टिरस्की भी शामिल हैं। हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 9 लोग जो मारे गए हैं उनमें दो बच्चे हैं। ये किंडरगार्टन में मौजूद थे। बाकी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं। कुल 22 लोग घायल हैं और इनमें 10 बच्चे हैं।

untitled3 1674033089 हेलिकॉप्टर क्रैश में होम मिनिस्टर और 2 बच्चों सहित 18 की मौत, यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ हादसा untitled4 1674033237 हेलिकॉप्टर क्रैश में होम मिनिस्टर और 2 बच्चों सहित 18 की मौत, यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ हादसा

हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। किंडरगार्टन में आग लग गई। कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा ने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा- हादसा किंडरगार्टन के करीब हुआ। इसमें बच्चे और वहां के कुछ कर्मचारियों की भी मौत हुई है। 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

1 1674032850 हेलिकॉप्टर क्रैश में होम मिनिस्टर और 2 बच्चों सहित 18 की मौत, यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ हादसा untitled5 1674033471 हेलिकॉप्टर क्रैश में होम मिनिस्टर और 2 बच्चों सहित 18 की मौत, यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ हादसा

अफसरों ने अब तक ये नहीं बताया है कि हेलिकॉप्टर कौन सा था और इसके क्रैश होने की वजह क्या थी। ब्रोवेरी दरअसल एक कस्बा है। इसकी आबादी करीब एक लाख है। यह कीव के पूर्व में स्थित है।

Related posts

आस्ट्रेलिया में नया कानून, जल बर्बाद किया तो भरना पड़ेगा बड़ा जुर्माना, देखें क्यों बना कानून

bharatkhabar

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जागरुकता अभियान चलाएगी RSS

Shailendra Singh

ब्रेकफास्ट मीटिंग में बोले मोदी, ट्रांस्फर-पोस्टिंग से दूर रहें विधायक

Rahul srivastava