featured Breaking News दुनिया देश

अमरनाथ यात्रियों का होगा 3 लाख का बीमा

अमरनाथ यात्रियों का होगा 3 लाख का बीमा

श्रीनगर। इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब अच्छी खबर सामने आई है। बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है। ऐसे में इस यात्रा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं को किसी बात की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। वही अब श्रद्धालुओं का बीमा एक लाख रुपए से बढ़ा कर तीन लाख रुपए कर दिया गया है। सोमवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और राज्यपाल एनएन वोहरा 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर के अध्यक्ष हैं। एनएन वोहरा ने श्रद्धालुओं के बीमा की रकम को बढ़ाने की घोषणा की है। एनएन वोहरा ने यात्रा के बालटाल आधार शिविर मार्ग का जायला लिया। उन्होंने हवाई मार्ग से इसका जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने नीलग्रथ हेलीपैड का भी दौरा किया।

अमरनाथ यात्रियों का होगा 3 लाख का बीमा

केंद्रीय गृह मंत्रालय को आशंका है कि ईद के बाद घाटी के माहौल बत से बत्तर हो सकते हैं। खूफियां सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि इस बार घाटी में बढ़ते तनाव को देखते हुए आतंकी बाबा अमरनाथ यात्रा में संकंट पैदा करने के लिए किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। बाबा अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है ऐसे में इस यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।

वही इस बार घाटी में बढ़ते तवान को देखते हुए बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए खासा इंतजाम किए गए हैं। वही श्रद्धालुओं के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि इस बार बाबा बर्फानी का आकार ज्यादा बड़ा है। इस बार बाबा भोले के साथ पार्वती भी मां भी हैं साथ ही साथ इनकी रखवाली के लिए नंदी भी यहां पर विराजमान हैं। ऐसे में एक तरफ जहां इस बार की यात्रा में यात्रियों की तादात काफी ज्यादा है तो दूसरी तरफ इनकी सुरक्षा के लिए भी खतरा बड़ा है।

प्रशासन को सबसे ज्यादा चिंता यात्रा के दौरान घटने वाली घटनाओं की हो रही है। प्रशासन को अंदेशा है कि यहां पत्थरबाज भी श्रद्धालुओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वही जानकारी है कि अभी तक यात्रा के लिए 2 लाख से ज्यादा यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वही हालांकि कई लोग ऐसे भी है जोकि बिना रजिस्ट्रेशन के ही घाटी में पहुंच जाते हैं।

Related posts

मप्रः BJP के नेता ने थामा BSP का दामन,भगवा कुर्ते में ही बसपा की विचारधारा को बढ़ाएगा आगे!

mahesh yadav

जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर हमला के दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष नहीं किया आत्मसमर्पण

rituraj

सीएम योगी का कोरोना पर वार, यूपी में वैक्सीनेशन 3 करोड़ के पार

Shailendra Singh