featured Breaking News राजस्थान

आनंदपाल एनकाउंटर- घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगा गलेंट्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंडल प्रमोशन

slihgk आनंदपाल एनकाउंटर- घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगा गलेंट्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंडल प्रमोशन

कई जिलों की पुलिस जिस कुख्यात अपराधी आनंदपाल को ढूंढ रही थी उसे पुलिस ने राजस्थान के चूरू में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। आनंदपाल की तलाश कई जिलों की पुलिस को थी। राजस्थान में अपने नाम का खौफ पैदा करने वाले आनंदपाल अब खुद मौत के साए में लेटा हुआ है। राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ा सिर दर्द बना हुआ आनंदपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने बहुत ही जद्दों जहत की थी और पुलिस की मेहनत आखिर सफल हो गई। और पुलिस के एनकाउंटर में आनंदपाल को मौत के घाट उतारा गया। डीजीपी का कहना है हरियाणा और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस बड़े एनकाउंटर को अपने शिखर तक पहुंचाया है।

slihgk आनंदपाल एनकाउंटर- घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगा गलेंट्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंडल प्रमोशन

डीजीपी का कहना है कि आनंदपाल की तरफ से भी फायरिंग की गई थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी थी। डीजीपी का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान 2 सिपाही घायल हो गया। सिपाही का नाम सोहन सिंह और सूर्यवीर सिंह है। डीजीपी का कहना है कि घायल हुए सिपाही को गलेंट्र्री अवॉर्ड और डिपार्टमेंटल प्रमोशन से सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक करीब दो महीने पहले आनंदपाल के ठिकानों के बारे में एसओसी आईपीजी दिनेश एमएन को मिली थी। लेकिन आनंदपाल से पहले हरियाणा से पुलिस उसके भाई विक्की और उसके साथी गट्टू की गिरफ्तारी की। आनंदपाल के भाई और साथी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आनंदपाल के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जिसके बाद इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

डीजीपी का कहना है कि मृतक कुख्यात आनंदपाल से भारी मात्रा में असलाह-बारूद जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक कुख्यात आनंदपाल से 2 एके-47, भारी मात्रा में कारतूस, मोटरसाइकिल तथा स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद की गई है। आपको बता दें कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल ने नागौर के डीडवाना में जीवन राम गोदारा की हत्या और सीकर जिले में गोपाल फोगावट हत्या मामले में फरार चल रहा था। साल 2015 में नागौर की अदालत में कुख्यात आनंदपाल की पेशी हुई थी। जिसके बाद भारी सुरक्षा के बंदोबस्त के बाद भी आनंदपाल अजमेर जेल से भागने में सफल हो गया था। जिसके बाद करीब डेढ़ साल तक आनंदपाल फरार रहा था। कुख्यात अपराधी धीरे-धीरे लोगों की नजरों में चढ़ने लग गए। ऐसे में कई लोग इसके बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते थे। इसको देखते हुए आनंदपाल ने अपना एक फेसबुक पेज भी बना रखा था। वह सोशल मीडिया पर ज्यादातक एक्टिव रहता था। जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी की फेंस फॉलोविंग हजारों की तादात में है। फेसबुक पेज में आनंदपाल के नाम से ही प्रोफाइल है जिसमें उसके फोटो का भी इस्तेमाल किया गया है। अपने फेसबुल पेज पर आनंदपाल अपने फैंस के लिए खुद से जुड़ी हुई खबरों को पोस्ट करता था।

आनंदपाल के गैंग की सदस्य सीकर में रानी सती रोड की मूल निवासी अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग इस वक्त पुलिस की कैद में है। जानकारी के अनुसार इस महिला बदमाश की शादी भी हो रखी है। महिला बदमाश अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग की शादी सीकर निवासी दीपक मिंज नामक युवक के साथ हो रखी है। हालांकि आनंदपाल की गैंग का सदस्य होने से पहले वह शेयर बाजार में काम करती थी लेकिन नुकसान होने के बाद उसने आनंदपाल से संपर्क बढ़ाया और उसकी गैंग में शामिल हो गई।

कुख्यात अपराधी आनंदपाल के खिलाफ पुलिस ने करीब दो दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज कर रखे हैं। आनंदपाल डीडवाना, सीकर, चूरू, सांगानेर, जयपुर, सुजानगढ समेत कई स्थानों से वांछित चल रहा था। कई स्थानों की पुलिस को आनंदपाल की लंबे वक्त से तलाश थी। शनिवार रात को हुई इस मुठभेड़ से पहले राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से आनंदपाल के भाई रूपेन्द्र पाल सिंह समेत उसके साथी देवेन्द्र उर्फ गट्टू को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की थी। वही हरियाणा के सिरसा से पकड़े गए दोनों अपराधियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित हो रखा था।

Related posts

उत्तराखंड: माहरा आज संभालेंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान, राजीव भवन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित

Rahul

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बने वैभव सिंह

Shailendra Singh

Tamil Nadu Manjuvirattu Competition: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंजुविरट्टू प्रतियोगिता में हादसा, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत

Rahul