यूपी

यूपी सहित तीन राज्यों में वांटेड कुख्‍यात बदमाश गिरफ्तार

1333 यूपी सहित तीन राज्यों में वांटेड कुख्‍यात बदमाश गिरफ्तार

शामली। यूपी सहित तीन राज्यों में आतंक का पर्याय बने मोस्ट वांटेड कुख्‍यात बदमाश मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर फुरकान को शामली पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बीती रात ही डीजी ने इसका इनाम 15000 से बढाकर 50000 किया था। मुठभेड़ के दौरान  बदमाशों को पांच गोलियां लगी। फुरकान लूट, हत्या, रंगदारी जैसी घटनाओं में वांछित चल रहा था। हाल ही में उसने कैराना के एक सर्राफ व्यापारी से ढाई लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी थी जिसमें पीड़ित  व्यापारी ने बीती 23 तारीख को कैराना कोतवाली में फुरकान के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था।

1333 यूपी सहित तीन राज्यों में वांटेड कुख्‍यात बदमाश गिरफ्तार

आपको बता दें की अमल जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला कैराना मार्ग का है जहाँ पर पुलिस पार्टी चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने फुरकान को रुकने का इशारा किया तो फुरकान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें फुरकान को लगभग पाँच गोलिया लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फुरकान पर लूट, हत्या, रंगदारी जैसी कई घटनाओं में वांछित चल रहा था और इस पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज है।

गौरतलब है क‍ि बेस्ट यूपी सहित तीन राज्यों में आतंक का पर्याय बने मोस्ट वांटेड कुख्‍यात बदमाश मुकीम काला को अक्‍टूबर 2015 में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। साथ में उसके कुछ साथी भी पकड़े गए थे। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने एक एके 47, एक रिवाॅल्‍वर और एक पिस्‍टल सहित मैगजीन और गोलियां भी बरामद की थी। उस समय भी एनकांउटर के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी थी। पुलिस के मुताबकि, एके 47 रखने वाले कुछ ही गिरोह यूपी में हैं, इनमें से एक मुकीम का भी है। मुकीम ने एके-47 अनिल दुजाना गैंग से डेढ़ लाख रुपए में खरीदी थी। कैराना में इन्‍होंने हथियार रखने का अड्डा बना रखा था। वहीं, इसी साल मार्च में मुकीम काला गैंग के बदमाश मैनपुरी जेल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। इसके बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश की पुलिस में हलचल पैदा हो गई थी।  

RP Pankah malik shamli यूपी सहित तीन राज्यों में वांटेड कुख्‍यात बदमाश गिरफ्तार -पंकज मलिक, शामली

Related posts

योगी मंत्रिमंडल विस्तार में वेस्ट से संभावनाएं, बीजेपी विधायक सोमेन्द्र तोमर कैबिनेट की दौड़ में शामिल

Saurabh

चायवाला प्रधानमंत्री तो चायवाली बनेगी प्रधान, आखिर क्या है मामला

Aditya Mishra

योगी के शपथ लेने के बाद शाहजहांपुर में दोबारा खेली गई होली

kumari ashu