बिज़नेस

देश का विदेशी पूंजी भंडार 371 अरब डॉलर हुआ

RBI देश का विदेशी पूंजी भंडार 371 अरब डॉलर हुआ

चेन्नई। देश का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर नौ सितबंर को 371.27 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नौ सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 371.27 अरब डॉलर था, जो दो सिंतबर को 367.76 अरब डॉलर था। नौ सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 344.74 अरब डॉलर रहीं, सोना 21.64 अरब डॉलर, विशेष निकासी अधिकार 1.49 अरब डॉलर तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद भंडार 2.39 अरब डॉलर रहा।

RBI

इसकी तुलना में दो सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 342.23 अरब डॉलर, सोना 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।

Related posts

जानिए: कैसे अपने खाते में करें फोन नम्बर को अपडेट

Rani Naqvi

8 जून के नोटबंदी के बारें में ब्योरा देंगें RBI गवर्नर

Srishti vishwakarma

सड़क, रेलवे, हाइवे का काम कर रही कंपनियों को राहत दी जाएगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Rani Naqvi