बिज़नेस

भारत का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर हुआ 367 अरब डॉलर

rUPEE भारत का विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर हुआ 367 अरब डॉलर

चेन्नई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2 सितंबर को बढ़कर 367.76 अरब डॉलर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 2 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 367.76 अरब डॉलर था, जबकि 26 अगस्त को यह 366.77 अरब डॉलर था।

rUPEE

वहीं, 2 सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 342.23 अरब डॉलर, सोना 21.62 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.48 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।

इसकी तुलना में 26 अगस्त को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 341.28 अरब डॉलर, सोना 21.58 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.41 अरब डॉलर था।

Related posts

Share Market Today: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 124 अंक की बढ़त, निफ्टी 17500 के पार

Nitin Gupta

रिलायंस उद्योग के चेयरमैन मुकेश अंबानी विश्व के 9वें सबसे धनी व्यक्ति

Trinath Mishra

Share Market Opening: आज शेयर बाजार की धमाकेदार ओपनिंग, सेंसेक्स में 358 अंक का उछाल, निफ्टी 19 हजार के पार

Rahul