Breaking News खेल

तीरंदाजी चैम्पियनशीप के कंपाउंड मैच में भारतीय महिलाओं की जोड़ी ने जीता सिलवर मेडल

तीरंदाजी चैम्पियनशीप के कंपाउंड मैच में भारतीय महिलाओं की जोड़ी ने जीता सिलवर मेडल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में खेले जा रहे तीरंदाजी चैम्पियनशीप के कंपाउंड टीम प्रतिस्पर्धा ने भारतीय महिला ने सिलवर मेडल जीता है। भारतीय टीम के प्रतियोगियों को फाइनल में कोलंबिया से हारकर सिलवर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम की तरफ से तृषा देवी,लिली चानु पाओनाम और ज्योति सुरेखा वेन्नाम की जोड़ी को एक करीबी मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त कोलंबिया की लोपेजा, अलेजांद्रा उसक्वियानो और नोरा वाल्देज ने 234-228 के अंतर से हराया। बता दें कि कोलंबिया के ये खिलाड़ी वर्ल्‍ड रिकॉर्डधारी हैं। तीरंदाजी चैम्पियनशीप के कंपाउंड मैच में भारतीय महिलाओं की जोड़ी ने जीता सिलवर मेडल

वही अगर भारतीय टीम की  बात करे तो वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप में ये भारत का पांचवा पदक है। ये पहली बार है जब भारत ने वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप की कंपाउंड टीम स्पर्धा में कोई पदक जीता है. कोलंबिया की टीम पहले दौर में 58-55 से बढ़त लेने के बाद उसे अंत तक बरकरार रखने में कामयाब रही. कोरिया ने जर्मनी को 235-227 से शिकस्त देकर कांस्य पदक जीता है। गौरतलब है कि भारतीय पुरुष और तीरंदाजी टीम को दुनिया की शीर्ष 7 टीमों में शुमार किया जाता है लेकिन इसके बावजूद रियो ओलिंपिक में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

Related posts

जब सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर अखिलेश ने लगाई फटकार

Pradeep sharma

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून विश्वविद्यालय में 4 शिक्षकों को दिया पुरस्कार

Samar Khan

उत्तराखंड के इस विभाग में निकलने वाली हैं 2 हजार भर्तियां, जल्द होगी प्रक्रिया शुरू

Trinath Mishra