देश

यूके से भारत के बीच 32 हजार किमी की दूरी तय कर भारतीय महिला ने रचा इतिहास

Bhara यूके से भारत के बीच 32 हजार किमी की दूरी तय कर भारतीय महिला ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। यूके से भारत तक की अकेले कार से यात्रा करने का कीर्तिमान गुजरात के नवसारी जिले की 43 वर्षीय एनआरआई भारुलता ने अपने नाम किया है। बता दें कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने करीब 32 देशों का दौरा किया और अपनी यात्रा को 57 दिनों में पूरा किया। अपनी यात्रा की कामयाबी पर बोलते हुए भारुलता ने कहा कि मेरा मिशन बालिकाओं के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को विश्व स्तर पर प्रसारित किया है।

bhara

आपको बता दें कि 57 दिनों में इतने देशों को दौरा करने वाली विश्व की पहली महिला बन गई हैं। बताया जाता है कि 8 नवंवर को 32 देशाें का दौरा पूरा करके भारत पहुंची। इस पूरे दौरे में उन्होंने करीब 32 हजार किमी का सफर तय किया है। अपने इस दौरे को पूरा करने के लिए वें 9 पर्वत श्रृंखलाओं, तीन बड़े रेगिस्तान और दो महाद्वीपों से होकर गुजरीं। अपने 32 हजार किमी की यात्रा में उन्होंने 5 हजार किमी की पहाड़ी यात्रा भी की है। भारुलता का यह रिकार्ड गिनीज बुक आफ रिकॉर्ड में भी याामिल कर लिया गया है।

Related posts

मानवता हुई शर्मसारः नाबालिग को दरिंदों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप, अब तक नहीं मिला न्याय

Aman Sharma

आकर्षी ने जीता ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन का खिताब

bharatkhabar

सुरेश प्रभु सिंगापुर में कर रहे हैं क्षेत्रीय व्‍यापक आर्थिक भागीदारी सम्‍मेलन में भारतीय दल का नेतृत्व

mahesh yadav