खेल

आईएसएल : पुणे आज करेगा कोलकाता से मुकाबला

गेत आईएसएल : पुणे आज करेगा कोलकाता से मुकाबला

पुणे। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में रविवार को पहले सीजन की चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता का सामना मेजबान एफसी पुणे सिटी से होगा। इस मैच में सभी की निगाहें पुणे के कोच एंटोनियो हबास पर होंगी, जो हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के शुरुआती दो सीजन में कोलकाता के कोच रह चुके हैं। हबास की देखरेख में ही कोलकाता ने पहले सीजन का खिताब जीता था, फिर अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए बीते सीजन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में हालांकि उसे चेन्नयन एफसी के हाथों हार मिली थी, जो बाद में एफसी गोवा को हराकर चैम्पियन बना।

%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%a4
इस सीजन में हबास ने पुणे का रुख किया लेकिन अब तक का हालात उनके मनमाफिक नहीं रहा है। चार मैचों का प्रतिबंध झेलने के बाद हबास डगआउट में तो लौट चुके हैं, लेकिन पुणे को जीत की पटरी पल लाने में वह नाकाम रहे हैं। शुरुआती चार मैचों में यह टीम चार अंक जुटा सकी और हबास के आने के बाद से तीन मैचों में दो अंक ही जुटा पाई है।

हबास की टीम को अपने पिछले मैच में एफसी गोवा के हाथों हार मिली थी और इस हार के बाद वह आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे खिसक गई है। अब अगर पुणे ने कोलकाता को हरा दिया तो वह गोवा और केरला ब्लास्टर्स को पीछे छोड़ते हुए तालिका में छठे स्थान पर पहुंच सकती है। कोलकाता के पास सात मैचों से 12 अंक हैं और वह इस समय तालिका में तीसरे स्थान पर है। कोच जोस मोलिना ने कोलकाता को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया है और मार्की खिलाड़ी हेल्डर पोस्टिगा की वापसी के बाद यह टीम और मजबूत होकर उभरी है। पोस्टिगा चोट के कारण चार मैचों से दूर रहे थे लेकिन नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ गोल करते हुए पोस्टिगा ने शानदार वापसी की है।

Related posts

IPL में न चलने पर भी धोनी को मिला करोड़ों का तोहफा

Rani Naqvi

ऑस्ट्रेलिया की हार से बौखलाए डीन जोन्स, तोड़ा टीवी, कंप्यूटर

Rani Naqvi

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 183 रनों से हराया, श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त

Rani Naqvi