यूपी राज्य

45 लाख की चरस के साथ अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से करता था तस्करी

crime 3 10 45 लाख की चरस के साथ अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से करता था तस्करी

बलरामपुर। सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी एवं थाना हरैया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 45 लाख के चरस के साथ एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया था। जनपद बलरामपुर की लगभग 86 किलोमीटर सीमा नेपाल से सटी हुई है, जिसमें अधिकतर क्षेत्र जंगली वह खुला हुआ है।इन क्षेत्रों से घुसपैठ व तस्करी की पूरी संभावना बरकरार हैं। आए दिन नेपाल से तस्करी के सामान के साथ तस्करों की गिरफ्तारी भी होती है।

crime 3 10 45 लाख की चरस के साथ अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से करता था तस्करी
crime

ताजा मामला थाना हरैया क्षेत्र का है। जहां गौरैया नाला पुल के पास नेपाल से 2 किलो 780 ग्राम नेपाली चरस लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर आ रहा था। जिसकी सूचना SSB 9वीं वाहिनी के सीमा चौकी अंगरा नाका को मिली थी। जिसके बाद एसएसबी व थाना हरैया पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय तस्कर सहादत अली को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

बतौर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस लेकर दिल्ली में सप्लाई करने जा रहा था। इससे पहले भी वह कई बार सप्लाई कर चुका था। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 45 लाख रुपय आंकी गई है। क्षेत्र में कहीं ना कहीं एसएसबी के सहयोग से जनपद बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Related posts

 उम्मीद के सहारे जरुरतमंदों की थाली, कोरोना ने की दानदाताओं की जेब खाली

Shailendra Singh

यूपी एक बार फिर शर्मसार, महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप !

Breaking News

अपने हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर हुए छात्र

yogesh mishra