देश
ailway gifts to passenger30 trains get place in new timetable

बदलाव करने का ऐलान किया है। वहीं अब रेल विभाग जल्द ही एसी सेंकेड क्लास को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है उसकी जगह एसी थर्ड क्लास के कोचो की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इस बदलाव के साथ ही रेल विभाग ट्रेन के बेसिक किराए में 10 से 15 फीसदी इजाफा कर सकता है।

ailway gifts to passenger30 trains get place in new timetable

जनकारी के मुताबिक रेलवे की 13 हजार एक्सप्रेस ट्रेनों में से एसी टू टायर कोच को धीरे-धीरे कम करके खत्म किया जाएगा। इसके अलावा इन ट्रेनों में 20 से 22 कोच लगते है जिन्हें अब बढ़ाकर 24 किया जा सकता है। बताया जा रहा है जिन कोचों को लगाया जाएगा वो एसी थ्री टायर के ही होंगे। इस बदलाव पर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ज्यादातर लोग एसी थ्री टायर में ट्रेवल करना पसंद करते है ऐसे में इस फैसले से रेलवे को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं रेलवे की तरफ से इस बात की ओर भी इशारा किया गया है कि यात्रियों के विरोध की वजह से 143 ट्रेनों में फ्लैक्सी किराए को भी वापस लिया जा सकता है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो बेसिक किराया बढ़ाया जा सकता है।

Related posts

साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

shipra saxena

आतंकियों के साए में घिरी घाटी, 4 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री

Pradeep sharma

गोवा के मुख्यमंत्री को राजकीय सम्मान के साथ सदा-सदा के लिए विदा किया

bharatkhabar