Breaking News featured देश यूपी राज्य

भारतीय रेलवे ने पेश की मिसाल, महज 7 घंटे में पुराना पुल तोड़कर तैयार किया नया पुल

2018 1image 12 37 508879070a ll भारतीय रेलवे ने पेश की मिसाल, महज 7 घंटे में पुराना पुल तोड़कर तैयार किया नया पुल

लखनऊ। भारतीय रेलवे के कर्मचारियों ने नई मिसाल पेश करते हुए महज 7 घंटे के अंदर पुराना पुल तोड़कर नया पुल तैयार कर दिया है। दरअसल ठंड के समय में धुंध की वजह से ट्रेनें लेट होती हैं और जनता प्रशासन पर इस बात का ठिकरा फोड़ती थी। नजीबाबाद-मुरादाबाद के बीच बुंदकी स्टेशन के पास डाउन लाइन पर सौ साल से अधिक पुराने जर्जर पुल को बनाकर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की हर जगह तारीफ हो रही है।
2018 1image 12 37 508879070a ll भारतीय रेलवे ने पेश की मिसाल, महज 7 घंटे में पुराना पुल तोड़कर तैयार किया नया पुल

मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि सात घंटे में पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण करने पर टीम बधाई की पात्र है। अब बुंदकी के पास ट्रेनें सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। नजीबाबाद-मुरादाबाद के बीच बुंदकी स्टेशन के पास डाउन लाइन पर पुल सौ साल से अधिक पुराना हो गया था। जर्जर भी था। पुल से धीमी गति से ट्रेनें गुजारी जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि दोपहर 3.05 बजे पुल का ढांचा रख दिया गया। सात घंटे 20 मिनट में  नए पुल पर लाइन डालने का काम भी पूरा कर लिया गया। ओके होने पर शाम 5.40 बजे देहरादून से इलाहाबाद जाने वाली लिंक एक्सप्रेस को धीमी गति से नए पुल से होकर चलाया गया। इसके बाद अन्य ट्रेनों का भी निकालना शुरू कर दिया गया।

Related posts

उज्जैन आए रणबीर-आलिया नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

Rahul

जय श्री राम के उद्घोषों के बीच वित्तमंत्री का ऐलान, अयोध्या एयरपोर्ट का नाम-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा

Pradeep Tiwari

WTC FINAL: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल रद्द

Shailendra Singh