वायरल

आईक्यू टेस्ट में भारतीय मूल के ध्रुव ने आइंस्टीन और हॉकिंग को पीछे छोड़ा

Mind 01 आईक्यू टेस्ट में भारतीय मूल के ध्रुव ने आइंस्टीन और हॉकिंग को पीछे छोड़ा

लंदन। लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के ध्रुव तलाती ने आईक्यू टेस्ट में अब तक के सबसे ज्यादा अंक हासिल कर पूरी दुनिया में नाम रौशन कर लिया है। ध्रुव ने आईक्यू टेस्ट में 162 अंक हासिल करके अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को भी पीछे छोड़ दिया।

Mind 01

दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू टेस्ट सोसाइटी मेनसा टेस्ट में ध्रुव ने यह स्कोर हासिल किया हैं। खबर के मुताबिक ध्रुव ने मेनसा का कैटल थर्ड-बी पेपर पिछले महीने जुलाई में दिया था, जहां ध्रुव ने दिग्गज वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और हॉकिंग से भी 2 अंक ज्यादा हासिल किए हैं।

सके साथ ही 10 साल का ध्रुव दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ना सिर्फ सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया, बल्कि सबसे ज्यादा दिमाग वाले इंसान का ख़िताब भी हासिल किया। बार्किंगसाइड के फुलवुड प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव ने कहा, “टेस्ट ज्यादा मुश्किल नहीं था, मगर इसे पूरा करने के लिए काफी कम समय दिया गया, जिससे थोड़ी मुश्किल हुई।” टेस्ट के दौरान ध्रुव को 150 सवाल का सामना करना था।

Related posts

मलाइका अरोड़ा की योगा करते सुपर हॉट तस्वीरे वायरल, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

Shailendra Singh

फरह खान मानती हैं कि, पुरुष प्रधानता की धमक भी है बॉलीवुड में पैसों के आगे फेल

Trinath Mishra

दिव्यांका के पति ने की बेडरूम में ये हरकत-सिखाया सबक

mohini kushwaha