बिज़नेस

2 महीने में भारतीय कंपनियों ने 29260 करोड़ विदेशों में किए निवेश

RBI 2 महीने में भारतीय कंपनियों ने 29260 करोड़ विदेशों में किए निवेश

नई दिल्ली/ मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने आउटवर्ड एफडीआई के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दिसम्बर, 2016 और जनवरी, 2017 में 29260 करोड़ रुपये के वित्तीय समझौते हुए हैं। भारतीय कंपनियों ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए विदेशों में दिसम्बर, 2016 में 16918 करोड़ रुपये और जनवरी, 2017 में 12342 करोड़ रुपये का निवेश किया।

RBI 2 महीने में भारतीय कंपनियों ने 29260 करोड़ विदेशों में किए निवेश

सोमवार को आरबीआई ने बताया कि पिछले दो महीने में भारतीय कंपनियों ने बड़े पैमाने पर विदेशों में कारोबार विस्तार किया। जिसके तह्त 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के वित्तीय सौदों पर हस्तक्षार हुए। वैसे पिछले साल के मुकाबले इस जनवरी में आउटवर्ड एफडीआई (ओएफडीआई) याने घरेलू कंपनियों द्वारा विदेशों में निवेश कम रहा। दिसम्बर, 2016 में ओएफडीआई 28900 करोड़ रुपये था, वहीं जनवरी, 2017 में 12342 करोड़ रुपये रहा।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,100 के पार

Rahul

सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, इतनी हुई कीमत

Rahul

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

Anuradha Singh