बिज़नेस

भारतीय बॉस्केट के कच्चे तेल की कीमत 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

Crude oil भारतीय बॉस्केट के कच्चे तेल की कीमत 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

OILपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) द्वारा आज संगणित/प्रकाशित सूचना के अनुसार भारतीय बॉस्‍केट के कच्‍चे तेल की अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 02.05.2016 को 44.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। जबकि 28.04.2016 को यह 43.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी।

रुपये के संदर्भ में, भारतीय बास्‍केट के कच्‍चे तेल की कीमत 02.05.2016 को घटकर 2958.23 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 29.04.2016 को यह 2965.99 रुपये प्रति बैरल थी। 02.05.2016 को रुपया मजबूत होकर 66.34 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 29.04.2016 को यह 66.52 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।

Related posts

महंगाई दर मई में दिखी भारी गिरावट

Srishti vishwakarma

शेयर बाजार में सेंसेक्स में 44 अंकों की मजबूती

Anuradha Singh

वनपल्स नोर्ड के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे..

Mamta Gautam