featured खेल

वनडे सीरीज: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

india, sri lanka, cricket, score, odi match, colombo, virat kohli, ms dhoni

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत टीम 3-0 की अजय बढ़त बना चुकी है। अगर भारतीय टीम ये चौथी सीरीज जीत जाती है तो उसकी सीधे कदम क्लीन स्वीप की ओर जाएंगे। श्रीलंका का धीमा प्रदर्शन देखकर लगता नहीं है कि वो भारतीय टीम को चौथी सीरीज में टक्कर दे पाएगी। श्रीलंका टीम सिर्फ खराब प्रदर्शन से ही नहीं बल्कि चोटों से भी जूझ रही है। जिसकी वजह से उनसे पांच खुलाड़ी पहले ही सीरीज से बाहर है।

india, sri lanka, cricket, score, odi match, colombo, virat kohli, ms dhoni
india sri lanka odi match

बता दें कि भारत के पास विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों के साथ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज हैं। अभी तक भीरत के लिए सभी मैच अच्छे रहे हैं। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी है। ऐसे में कोच रवि शास्त्री और कोहली इस मैच में प्रयोग कर सकते हैं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर मैच से दूर रहे। इनमें कुछ खिलाड़ियों को कोहली गुरुवार को मौका दे सकते हैं। केदार जाधव और लोकेश राहुल को बैठा कर रहाणे या पांडे को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह पूरी श्रीलंकाई टीम के लिए खौफ बने हुए हैं। पिछले तीन वनडे में वे 11 विकेट ले चुके हैं। स्पिन में अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने अभी तक औसत प्रदर्शन किया है। कोहली इनमें से किसी एक को बाहर रख कर चाइनामैन कुलदीप को उतार सकते हैं।

 

भारत-श्रीलंका की टीमें
भारत : विराट कोहली ( कप्तान) , शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एम एस धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, शरदुल ठाकुर.

श्रीलंका : मलिंगा (कप्तान) , धनंजया, मुनावीरा, तिरिमन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, मिलिंदा सिरिवर्धना, मलिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजया , लक्षण संदाकन, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो, उपुल थरंगा.

Related posts

LIVE Gujarat Election Result 2022: BJP की जीत पर PM Modi Live

Rahul

कोलकाता: माजेरहाट पुल हादसे में मरने वालों की संख्या हुई तीन,राहत बचाव कार्य जारी

rituraj

अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें वह भावुक होकर मंच पर रोने लगे

mahesh yadav