खेल

कानपुर टेस्टः बारिश से प्रभावित रहा दूसरे दिन का खेल, न्यूजीलैंड 152/1

cric कानपुर टेस्टः बारिश से प्रभावित रहा दूसरे दिन का खेल, न्यूजीलैंड 152/1

कानपुर। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश के कारण स्थगित किए गए मैच में कीवी टीम ने बारिश आने तक भारत के 318 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए थे। दिन का तीसरा सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया जिसमें एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। चायकाल के बाद मैच में बारिश आ गई जिसके बाद बाकी का खेल नहीं हो सका। दिन के अंत तक टीम के कप्तान केन विलियमसन 65 और सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 56 रन बनाकर क्रिज पर डटे थे। मार्टिन गुप्टिल (21) कीवी टीम के इकलौते आउट होने वाले बल्लेबाज हैं।

cric

विलियमसन ने अपनी पारी में अभी तक 115 गेंदें खेली हैं और सात चौके लगाए हैं। लाथम ने 137 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए हैं।अपना ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेल रही मेजबान टीम पहले दिन (गुरुवार) के अपने स्कोर नौ विकेट पर 291 रनों से आगे खेलने उतरी। नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (नाबाद 42) और उमेश यादव (9) ने दूसरे दिन टीम के स्कोर में 27 रनों की बढ़ोतरी की।

जडेजा ने दिन की शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और तेजी से रन जोड़े। उन्होंने दूसरे दिन अपने स्कोर में 26 रनों का इजाफा किया। नाबाद रहने वाले जडेजा ने 44 गेंदें खेलीं और सात चौके एवं एक छक्का लगाया।न्यूजीलैंड के गेंदबाज नील वेगनर ने उमेश को विकेट के पीछे कैच करा भारतीय पारी को समेट दिया। जडेजा और उमेश ने 10वें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। अपनी पहली पारी खेलने उतरी कीवी टीम को गुप्टिल और लाथम ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। दोनों इसी ओर आगे बढ़ रहे थे कि 35 के कुल स्कोर पर उमेश ने गुप्टिल को पगबाधा आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। कप्तान ने लाथम का साथ दिया और भोजनकाल तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

दूसरा सत्र इन दोनों बल्लेबाजों के नाम रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के हर दांव को नाकामयाब करते हुए चायकाल तक दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर मेहमानों की स्थिति मजबूत कर दी है। भारत की तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 170 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।मुरली के अलावा चेतेश्वर पुजारा (62) भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने अपनी पारी में 109 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट और स्पिनर मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। नील वेगनर ने दो और जबकि मार्क क्रेग व ईश सोढ़ी को 1-1 सफलता मिली।

Related posts

…जब सचिन को देखते रह गए थे धौनी

bharatkhabar

LIVE भारत vs पाकिस्तान: 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर भारत ने बनाए 151 रन

Saurabh

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम

pratiyush chaubey