खेल

सीरीज जीतने के साथ-साथ इस लक्ष्य पर भी होगी विराट कोहली की नजर

virat kohli

नई दिल्ली। अगला मैच इंदौर में होने वाला है। जिसके कारण भारतीय टीम की नजर सिर्फ सीरीज पर ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटरों की नजर वनडे क्रिकेट में लगातार 9 जीतों के रिकॉर्ड की बराबरी पर भी है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 8 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। इंदौर में जीत के साथ ही टीम इंडिया 2008-09 के बीच धोनी की कप्तानी में बने लगातार 9 जीत के सिलसिले के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

virat kohli
virat kohli

बता दें कि ये उस टीम के लिए बड़ी बात है, जो इससे पहले पिछले एक साल में 3 मैच भी लगातार नहीं जीत सकी थी। यही नहीं विराट कोहली खुद एक और भी रिकॉर्ड के क़रीब हैं। वनडे क्रिकेट में पहले 37 मैचों में कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो विराट कोहली 29 जीत के साथ क्लाइव लॉयड और सर विव रिचर्ड्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर 30 जीत के साथ फिलहाल रिकी पॉन्टिंग हैं। माइकल क्लार्क 28 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विराट इस रिकॉर्ड को इंदौर में और बेहतर करना चाहेंगे। विराट पहले ही कह चुके हैं कि टीम इंडिया एक परफ़ेक्ट कॉम्बिनेशन के क़रीब है। ऐसे में फिरकी में फंस रहे कंगारू बल्लेबाज़ के लिए टीम इंडिया के विजय रथ को रोकना आसान नहीं होगा।

Related posts

भारत की यह प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाएगी धूल!

mahesh yadav

रियो ओलम्पिक: अपूर्वी, अयोनिका ने किया निराश

bharatkhabar

अपनी बेटी के लिए विश्वकप जीतना चाहते हैं कबड्डी खिलाड़ी जसवीर सिंह

bharatkhabar