दुनिया

जंग छोड़कर सीपीईसी में शामिल हो भारतः पाकिस्तान की अपील

AKAAA जंग छोड़कर सीपीईसी में शामिल हो भारतः पाकिस्तान की अपील

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध के बीच पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने भारत को ऑफर दिया है कि भारत चीन पाक आर्थिक गलियारे में शामिल हो, इसके साथ ही उन्होंने दोनों देश आपस में टकराव को छोड़कर सीपीईसी का हिस्सा बन जाएं। आपको बता दें कि गत दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति गंभीर है, भारत जहां आतंकवाद के मुददे को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करता रहा है, वहीं पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर कोई सख्त कदम उठाने को तैयार नही है।

akaaa

गौरतलब है लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान से दुश्मनी का रुख छोड़कर ईरान, अफगानिस्तान औरद दूसरे मध्य ऐशियाई देशों के साथ 46 अरब डॉलर वाले सीपीईसी में शामिल होना चाहिए। रियाज ने यह बात बलूचिस्तान फ्रंटियर कोर (एफसी) मुख्यालय में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा। यहां पर आपको बता दंे कि भारत इस परियोजना का पहले से ही बहिष्कार करता रहा है, इस विषय पर भारत का मानना है कि जिस प्रकार से चीन विवादित दक्षिण चीन सागर में कई अन्य देशाें की परियोजना का विरोध करता रहा है, उसी प्रकार से चीन को पीआके के मुद्दे से बाहर रहना चाहिए।

Related posts

पाक ने भारत से व्यापारिक रिश्ता खत्म किया, देखें कैसे खुद ही तबाह होगा पाक

bharatkhabar

अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में एक चुनाव प्रत्याशी समेत 8 की मौत

rituraj

तरकश लागोस राजनियक संबंधों की 60वीं जयंती मनाने पहुंचा नाइजीरिया

Trinath Mishra