खेल

रांची टेस्ट: तीसरे दिन लंच तक भारत ने दो विकेट पर बनाए 193 रन

pujara रांची टेस्ट: तीसरे दिन लंच तक भारत ने दो विकेट पर बनाए 193 रन

रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं। लंच से ठीक पहले मुरली विजय 82 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पुजारा 40 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मुरली विजय का यह 15वां टेस्ट अर्धशतक है। विजय 82 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए, उन्हें ओ-कीफ ने स्टंप आउट करवाया।

pujara रांची टेस्ट: तीसरे दिन लंच तक भारत ने दो विकेट पर बनाए 193 रन

विजय और पुजारा के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। 2016-17 सीजन में यह इनकी छठी शतकीय साझेदारी है। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड हेडन और पोंटिंग के नाम है। उन्होंने 7 साझेदारी की थी।

वहीं शुक्रवार को यानि कि मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले मैक्सवेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। इस दौरान दोनों के बीच डेढ़ सौ से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा, मैथ्यू वेड (37) और ओ कोफी (25) के साथ भी स्मिथ की अच्छी पार्टनरशीप हुई। जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने पहली पारी में 451 रन बनाए।

Related posts

BCCI के COA ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर दो वनडे मैचों के बैन की सिफारिश की

mahesh yadav

भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को मात देकर किया क्लीन स्वीप.

mahesh yadav

टेस्ट क्रिकेट में एजाज पटेल का इतिहास, एक पारी में चटके 10 विकेट

Rahul