featured Breaking News देश

भारत-पाक बॉर्डर पर जारी है तनाव, जवानों के साथ आम लोगों की भी हो रही मौत

ka 1 भारत-पाक बॉर्डर पर जारी है तनाव, जवानों के साथ आम लोगों की भी हो रही मौत

श्रीनगर। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग से जम्मू कश्मीर के हालात और बिगड़ गए हैं।पाक सेना लगातार गोलाबारी कर रही है जिससे भारतीय जवानों के साथ साथ आम नागरिकों की भी मौत हो जा रही है।पिछले चार दिन में 10 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर आ चुकी है।

 

ka 1 भारत-पाक बॉर्डर पर जारी है तनाव, जवानों के साथ आम लोगों की भी हो रही मौत

पाक सेना की नापाक हरकतों के चलते लोग अपने घरों से बेघर हो रहे हैं।कई मकान ध्वस्त हो चुकें हैं और हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुएं हैं।वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान सेना और रेंजर्स की कई चौकियां और बंकर ध्वस्त किए हैं।इस जवाबी कार्यवाही में कम से कम 20 पाक सैनिक मारे जा चुकें हैं।

पाक सेना हर बार सीज फायर का उल्लंघन करती है।आज भी जम्मू से लगे अंतराष्ट्रीय सीमा से लेकर एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी है।पाकिस्तान ने 50 से ज्यादा चौकियां और 100 से अधिक गांवों पर हमला किया है।शनिवार को हमले में दो नागरिकों और एक जवान की मौत हुई जबकि 16 लोग घायल हो गए।

Related posts

पहले गेंदबाजी करना भारत को पड़ा मंहगा, पाक ने दी 6 विकेट से मात

Srishti vishwakarma

पनामा पेपर: नवाज शरीफ को राहत, कोर्ट ने सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए की स्थगित

Breaking News

PM वाराणसी में राष्ट्र को ‘राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ समर्पित करेंगे

mahesh yadav