यूपी

लोगों ने इंडिया की हार का गुस्सा टीवी पर उतारा : मेरठ

meerut लोगों ने इंडिया की हार का गुस्सा टीवी पर उतारा : मेरठ

मेरठ। इंडिया शर्मनाक हार के बाद मेरठ कुछ ऐसा देखने को मिला है,जो सिर्फ हमेशा ही पाकिस्तान में होता था,हमेशा ही इंडिया पाकिस्तान को हराता था और फिर पाकिस्तान के समर्थक अपना टीवी तोड़ते थे लेकिन कल इंडिया की हार के बाद मेरठ में कुछ लोगों ने अपनी टीवी तोड़कर हुस्सा प्रकट किया है। इंडिया और पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले को इंडिया हार गयी है और ये हार इंडिया की सबसे शर्मनाक हार हुई है।

meerut लोगों ने इंडिया की हार का गुस्सा टीवी पर उतारा : मेरठ

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबले में हुई भारत की हार से लोगों में नराजगी दिखाई दी और लोगों में नराजगी इतनी थी की लोगों ने अपने टीवी तक तोड़ दिए है। महताब सिनेमा व जली कोठी चौराहो पर अपने अपने घरों से टीवी निकाल कर फोड़ दिए।

वही लोगों ने कहना है की अगर धोनी कप्तान होते तो इंडिया ये मैच कभी नहीं हार सकती थी। इतना ही नहीं टॉस जित कर फील्डिंग से भी नराजगी जताई है। ये तस्वीर मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र के दो चौराहो की है। फिलहाल भारत की हार के बाद पुलिस प्रशासन ने भी चप्पे चप्पे पर भारी फोर्स तैनात कर दी है।

मेरठ में लोगों ने ये टीवी तोड़े है उसकी वजह सिर्फ इंडिया ही हार है जिसका गुस्सा लोगों ने अपने टीवी को तोड़कर जताया है। लोगों का कहना भी यही है की कोहली की कप्तानी में कमी है हालंकी वह खिलाड़ी अच्छे है लेकिन वह कप्तानी में कुछ खासा अच्छे नहीं है। लोगों का कहना यह भी है की भारतीय टीम के लिए धोनी ही अच्छे कप्तान है।

Related posts

कांग्रेस का हाथ छोड़ रीता ने थामा कमल, राहुल के नेतृत्व पर उठाए सवाल

piyush shukla

LIVE: यूपी की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Rani Naqvi

कैसे स्‍मार्ट बने लखनऊ, जहां जरूरत वहां डस्‍टबिन नहीं, जहां प्रयोग नहीं वहां लाइन लगी है

sushil kumar